ETV Bharat / city

किन्नौर कांग्रेस की निगम भंडारी को नसीहत: खुद को प्रोजेक्ट करने की न करें कोशिश, संगठन को होगा नुकसान - Kinnaur Congress Against Nigam Bhandari

Kinnaur Congress Against Nigam Bhandari: किन्नौर कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी को नसीहत दी है कि वह जिस तरह टिकट की दावेदारी कर रहे हैं वह संगठन के खिलाफ है. किन्नौर कांग्रेस का कहना है (Kinnaur Congress Target Nigam Bhandari) कि वर्तमान विधायक जगत सिंह नेगी टिकट के दावेदार हैं ऐसे में निगम भंडारी संगठन के विरुद्ध काम न करें.

Kinnaur Congress Against Nigam Bhandari
किन्नौर कांग्रेस
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 10:52 PM IST

किन्नौर: किन्नौर कांग्रेस में टिकटों को लेकर बगावत के सुर दिखने लगे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी भी सदस्य हैं. इसके अलावा वे जिले के वर्तमान विधायक भी हैं. लेकिन प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी के टिकट आवेदन को लेकर किन्नौर कांग्रेस निगम भंडारी के खिलाफ मुखर हो गई है.

किन्नौर कांग्रेस के महासचिव निर्मल चंद्र नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी मीडिया व सोशल मीडिया पर स्वयं को प्रोजेक्ट करने में लगे हुए हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी (Kinnaur Congress Target Nigam Bhandari) का नाम टिकट के लिए सिंगल भेजा है. वर्तमान के किसी भी विधायक का टिकट नहीं कटने (Congress ticket from Kinnaur) की बात कही गई है. उसके बाद भी निगम भंडारी बिना मतलब के मीडिया में संगठन के विरुद्ध जाकर टिकट की दावेदारी की बातें कर रहे हैं. जो कांग्रेस संगठन के बिल्कुल खिलाफ है.

उन्होंने कहा कि जब संगठन ने वर्तमान विधायकों ( Kinnaur Congress Against Nigam Bhandari) को टिकट देने की बात कही है तो उन्हें इस प्रकार की गलत गतिविधियों में भाग नहीं लेना चाहिए. निर्मल चंद्र ने कहा कि किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने जिले के अंदर कांग्रेस पार्टी को खून पसीने से सींचा है और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जगत सिंह नेगी को पांचवी बार विधानसभा चुनाव जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेगा. यदि निगम भंडारी को संगठन टिकट देने का काम करेगी तो निश्चित तौर पर जिले में कांग्रेस संगठन को नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें: Himachal BJP Mission Repeat: उम्रदराज नेताओं की सलाह पर चलेगी भाजपा, पुराने नेताओं को कहा Old Is Gold

किन्नौर: किन्नौर कांग्रेस में टिकटों को लेकर बगावत के सुर दिखने लगे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी भी सदस्य हैं. इसके अलावा वे जिले के वर्तमान विधायक भी हैं. लेकिन प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी के टिकट आवेदन को लेकर किन्नौर कांग्रेस निगम भंडारी के खिलाफ मुखर हो गई है.

किन्नौर कांग्रेस के महासचिव निर्मल चंद्र नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी मीडिया व सोशल मीडिया पर स्वयं को प्रोजेक्ट करने में लगे हुए हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी (Kinnaur Congress Target Nigam Bhandari) का नाम टिकट के लिए सिंगल भेजा है. वर्तमान के किसी भी विधायक का टिकट नहीं कटने (Congress ticket from Kinnaur) की बात कही गई है. उसके बाद भी निगम भंडारी बिना मतलब के मीडिया में संगठन के विरुद्ध जाकर टिकट की दावेदारी की बातें कर रहे हैं. जो कांग्रेस संगठन के बिल्कुल खिलाफ है.

उन्होंने कहा कि जब संगठन ने वर्तमान विधायकों ( Kinnaur Congress Against Nigam Bhandari) को टिकट देने की बात कही है तो उन्हें इस प्रकार की गलत गतिविधियों में भाग नहीं लेना चाहिए. निर्मल चंद्र ने कहा कि किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने जिले के अंदर कांग्रेस पार्टी को खून पसीने से सींचा है और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जगत सिंह नेगी को पांचवी बार विधानसभा चुनाव जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेगा. यदि निगम भंडारी को संगठन टिकट देने का काम करेगी तो निश्चित तौर पर जिले में कांग्रेस संगठन को नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें: Himachal BJP Mission Repeat: उम्रदराज नेताओं की सलाह पर चलेगी भाजपा, पुराने नेताओं को कहा Old Is Gold

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.