ETV Bharat / city

किन्नौर में बर्फबारी के बाद पटरी पर लौटने लगा जनजीवन, बिजली...सड़क के साथ पानी की समस्या बरकरार - किन्नौर बर्फबारी के बाद जीवन समान्य

किन्नौर में बर्फबारी का दौर थम गया है और जनजीवन सामान्य हो रहा है लेकिन अब भी कई इलाकों में बिजली, पानी और सड़क बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन का कहना है कि वे लोगों के सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्यरत है.

kinnaur things restore after snowfall
kinnaur things restore after snowfall
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 12:43 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद अब जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. जिला के कई क्षेत्रों में अब भी बिजली, सड़क और पानी की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पाई है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि जिला में 110 सड़क सम्पर्क मार्गों में से पूह में 20 सम्पर्क मार्ग व निचार खण्ड में 18 सम्पर्क मार्ग बहाल किए गए हैं.

वहीं, कल्पा खण्ड में 16 सम्पर्क मार्ग बहाल किए गए हैं, लेकिन अभी भी 46 सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बन्द हैं. जिला में कुल 65 पंचायत हैं जिनमें सिर्फ कुनोचारनग क्षेत्र को छोड़कर 64 पंचायतों में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से चली हुई है. वहीं, पीने के पानी की समस्या अब भी लगातार बनी हुई है.

वीडियो.

इस बारे में एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि जिला किन्नौर के एनएच बहाल कर दिए गए हैं. कुछ सम्पर्क मार्ग अभी अवरुद्ध हैं जिनकी बहाली के काम जारी हैं. उन्होंने कहा कि जिला में बिजली की आपूर्ति सभी क्षेत्रों में सुचारू रूप से चल रही है.

एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि पीने के पानी की समस्या करीब डेढ़ महीने से लगातार बनी हुई है, जिसके लिए वैकल्पिक तौर पर टेंकर और पब्लिक टेप के माध्यम से पानी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब जिला के दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल सेवा भी चल रही है और दूरदराज क्षेत्रों में लोगों को संचार सुविधा में भी समस्याए नही आएगी.

अब फिलहाल बर्फबारी का दौर थम गया है और जनजीवन सामान्य हो रहा है. जिला प्रशासन को बर्फबारी से अबतक 15 करोड़ का नुकसान हुआ है जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग, आईपीएच विभाग को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. दूसरी ओर मौसम के साफ होते ही अब एक बार फिर से गलेशियरों का खतरा भी बढ़ गया है ऐसे में प्रशासन ने लोगो से अपील की है कि नदी-नालों के पास न जाएं.

ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेले पर सीएम ने दी बधाई, प्रदेश की कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद अब जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. जिला के कई क्षेत्रों में अब भी बिजली, सड़क और पानी की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पाई है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि जिला में 110 सड़क सम्पर्क मार्गों में से पूह में 20 सम्पर्क मार्ग व निचार खण्ड में 18 सम्पर्क मार्ग बहाल किए गए हैं.

वहीं, कल्पा खण्ड में 16 सम्पर्क मार्ग बहाल किए गए हैं, लेकिन अभी भी 46 सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बन्द हैं. जिला में कुल 65 पंचायत हैं जिनमें सिर्फ कुनोचारनग क्षेत्र को छोड़कर 64 पंचायतों में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से चली हुई है. वहीं, पीने के पानी की समस्या अब भी लगातार बनी हुई है.

वीडियो.

इस बारे में एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि जिला किन्नौर के एनएच बहाल कर दिए गए हैं. कुछ सम्पर्क मार्ग अभी अवरुद्ध हैं जिनकी बहाली के काम जारी हैं. उन्होंने कहा कि जिला में बिजली की आपूर्ति सभी क्षेत्रों में सुचारू रूप से चल रही है.

एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि पीने के पानी की समस्या करीब डेढ़ महीने से लगातार बनी हुई है, जिसके लिए वैकल्पिक तौर पर टेंकर और पब्लिक टेप के माध्यम से पानी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब जिला के दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल सेवा भी चल रही है और दूरदराज क्षेत्रों में लोगों को संचार सुविधा में भी समस्याए नही आएगी.

अब फिलहाल बर्फबारी का दौर थम गया है और जनजीवन सामान्य हो रहा है. जिला प्रशासन को बर्फबारी से अबतक 15 करोड़ का नुकसान हुआ है जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग, आईपीएच विभाग को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. दूसरी ओर मौसम के साफ होते ही अब एक बार फिर से गलेशियरों का खतरा भी बढ़ गया है ऐसे में प्रशासन ने लोगो से अपील की है कि नदी-नालों के पास न जाएं.

ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेले पर सीएम ने दी बधाई, प्रदेश की कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में सामान्य हुआ जनजीवन,बिजली,सड़क के अलावा पानी की समस्या से अबतक नही मिली निजात।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फभारी के बाद अब जनजीवन सामान्य होने लगी है जिला में धीरे धीरे सड़क,बिजली की समस्याओ से निजात मिलने लगी है जिला में 110 सड़क सम्पर्क मार्गो में से पूह में 20 सम्पर्क मार्ग व निचार खण्ड में 18 सम्पर्क मार्ग बहाल किये गए है वही कल्पा खण्ड में 16 सम्पर्क मार्ग बहाल किये गए है लेकिन अभी भी जिला में इसके अलावा अभी भी 46 सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बन्द है वही जिला में कुल 65 पँचायत है जिनमे सिर्फ कुनोचारनग क्षेत्र को छोड़कर 64 पंचायतों में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से चली हुई है वही पीने के पानी की समस्या अभी भी लगातार बनी हुई है।





Body:इस बारे में एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि जिला किन्नौर के एनएच बहाल हुए है वही कुछ सम्पर्क मार्ग अभी अवरुद्ध है जिनकी बहाली के काम जारी है उन्होंने कहा कि जिला में बिजली की आपूर्ति सभी क्षेत्रों में सुचारू रूप से चल रही है वही पीने के पानी की समस्या करीब डेढ़ महीने से लगातार बनी हुई है जिसके लिए वैकल्पिक तौर पर टेंकरो व पब्लिक टेबो से पानी दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि अब जिला के दुर्घम क्षेत्रों में मोबाइल सेवा भी चल रही है और दूरदराज क्षेत्रो में लोगो को संचार सुविधा में भी समस्याए नही आएगी।





Conclusion:जिला किन्नौर में बर्फभारी के बाद अब फिलहाल बर्फभारी का दौर थम गया है और जनजीवन सामान्य हो रहा है वही जिला प्रशासन को बर्फभारी से अबतक 15 करोड़ का नुकसान हुआ है जिसमे पीडब्ल्यूडी विभाग,आईपीएच विभाग को सबसे अधिक नुकसान हुआ है वही मौसम के साफ होते ही अब एक बार फिर से गलेशियरों का खतरा भी बढ़ गया है ऐसे में प्रशासन ने लोगो से अपील की है कि जिला के नदी नालो के आसपास .


बाईट----मेजर अवनिन्दर शर्मा---एसडीएम कल्पा
Last Updated : Jan 31, 2020, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.