ETV Bharat / city

आया राम-गया राम है पंडित सुखराम का परिवार, द्रंग से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें आश्रय: कौल सिंह - Lakhwinder rana joins bjp

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है. पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आश्रय शर्मा ने कौल सिंह ठकाुर पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. अब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने पंडित सुखराम के परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, आश्रय शर्मा के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वीरभद्र सिंह से पंडित सुखराम परिवार के बारे में जो बात हुई थी वो बिल्कुल सच है. कौल सिंह ने कहा कि पंडित सुखराम का परिवार आया राम-गया राम है. (kaul singh thakur attacks on pandit sukhram family)

kaul singh thakur attacks on pandit sukhram family
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 5:09 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में सियासी दिग्गज कहे जाने वाले पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा के कांग्रेस पार्टी में से इस्तीफे के बाद कौल सिंह ठाकुर ने आश्रय शर्मा पर हमला साधा है. एक ही पार्टी में रहकर भी आश्रय शर्मा के धुर विरोधी रहे कौल सिंह ने पंडित सुखराम के परिवार को आया राम गया राम बताया है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पंडित सुखराम के परिवार को आया राम गया राम की संज्ञा दिया करते थे और आज और संज्ञा सच हो गई है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आश्रय शर्मा के पार्टी छोड़कर जाने से कांग्रेस को कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही उन्होंने आश्रय को चुनौती दी कि यदि आश्रय शर्मा चाहें तो, द्रंग विधानसभा क्षेत्र से कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. (kaul singh thakur attacks on pandit sukhram family)

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आश्रय शर्मा के पिता अनिल शर्मा पहले नवरात्रि में कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते थे और उन्हें कांग्रेस से टिकट देने को लेकर भी चर्चा चल रही थी, लेकिन फिर अचानक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित मंडी दौरे से पहले उन्होंने भाजपा में रहने का ही फैसला किया. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वे नहीं जानते कि आखिर किस दबाव में अनिल शर्मा ने यह फैसला लिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने आश्रय शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आश्रय के पार्टी के बाहर जाने के बाद रत्ती भर का भी फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आश्रय शर्मा सबसे ज्यादा मतों के अंतर से हारने वाले प्रत्याशी थे. कौल सिंह ठाकुर ने आश्रय शर्मा को अनुभवहीन करार दिया. (kaul singh thakur VS ashray sharma)

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Senior Congress leader Kaul Singh Thakur) ने लगातार पार्टी कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में नेताओं के जाने को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब तक जो भी नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में जा रहे हैं, उनमें ज्यादातर मूल रूप से भाजपा के ही रहे हैं और केवल डेपुटेशन पर ही कांग्रेस में आए थे. उन्होंने कहा कि लखविंदर सिंह राणा और पवन काजल का बैकग्राउंड भाजपा से ही जुड़ा रहा है. वहीं, हर्ष महाजन के भाजपा में जाने को लेकर उन्होंने इसे उन पर दबाव करार दिया. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के पास नेतृत्व की कोई कमी नहीं है. हर जिला में हिमाचल कांग्रेस के पास एक बड़ा नेता है और इसका फायदा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में मिलेगा. (pawan kajal joins bjp) (Lakhwinder rana joins bjp )

kaul singh thakur attacks on pandit sukhram family
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हर जिले में कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री के उम्मीदवार: हिमाचल में कांग्रेस में मुख्यमंत्री के कई दावेदार है. पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी पीएम पद के दावेदार है. मुख्यमंत्री कौन है इसके लिए पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास हर जिला में मुख्यमंत्री के काबिल नेता है. सोलन में धनीराम शांडिल, बिलासपुर में रामलाल ठाकुर ऊना में मुकेश अग्निहोत्री ओर चम्बा से आशा कुमारी वरिष्ठ नेता है और वे भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है ऐसे में कांग्रेस से कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है.

ये भी पढ़ें: आश्रय ने कौल सिंह ठाकुर को क्यों कहा कि मेरा नाम चंपा ठाकुर नहीं आश्रय शर्मा है

ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह, विक्रमादित्य और कौल सिंह को आश्रय शर्मा की खरी-खरी, जयराम ठाकुर की वाहवाही

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में सियासी दिग्गज कहे जाने वाले पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा के कांग्रेस पार्टी में से इस्तीफे के बाद कौल सिंह ठाकुर ने आश्रय शर्मा पर हमला साधा है. एक ही पार्टी में रहकर भी आश्रय शर्मा के धुर विरोधी रहे कौल सिंह ने पंडित सुखराम के परिवार को आया राम गया राम बताया है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पंडित सुखराम के परिवार को आया राम गया राम की संज्ञा दिया करते थे और आज और संज्ञा सच हो गई है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आश्रय शर्मा के पार्टी छोड़कर जाने से कांग्रेस को कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही उन्होंने आश्रय को चुनौती दी कि यदि आश्रय शर्मा चाहें तो, द्रंग विधानसभा क्षेत्र से कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. (kaul singh thakur attacks on pandit sukhram family)

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आश्रय शर्मा के पिता अनिल शर्मा पहले नवरात्रि में कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते थे और उन्हें कांग्रेस से टिकट देने को लेकर भी चर्चा चल रही थी, लेकिन फिर अचानक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित मंडी दौरे से पहले उन्होंने भाजपा में रहने का ही फैसला किया. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वे नहीं जानते कि आखिर किस दबाव में अनिल शर्मा ने यह फैसला लिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने आश्रय शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आश्रय के पार्टी के बाहर जाने के बाद रत्ती भर का भी फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आश्रय शर्मा सबसे ज्यादा मतों के अंतर से हारने वाले प्रत्याशी थे. कौल सिंह ठाकुर ने आश्रय शर्मा को अनुभवहीन करार दिया. (kaul singh thakur VS ashray sharma)

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Senior Congress leader Kaul Singh Thakur) ने लगातार पार्टी कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में नेताओं के जाने को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब तक जो भी नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में जा रहे हैं, उनमें ज्यादातर मूल रूप से भाजपा के ही रहे हैं और केवल डेपुटेशन पर ही कांग्रेस में आए थे. उन्होंने कहा कि लखविंदर सिंह राणा और पवन काजल का बैकग्राउंड भाजपा से ही जुड़ा रहा है. वहीं, हर्ष महाजन के भाजपा में जाने को लेकर उन्होंने इसे उन पर दबाव करार दिया. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के पास नेतृत्व की कोई कमी नहीं है. हर जिला में हिमाचल कांग्रेस के पास एक बड़ा नेता है और इसका फायदा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में मिलेगा. (pawan kajal joins bjp) (Lakhwinder rana joins bjp )

kaul singh thakur attacks on pandit sukhram family
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हर जिले में कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री के उम्मीदवार: हिमाचल में कांग्रेस में मुख्यमंत्री के कई दावेदार है. पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी पीएम पद के दावेदार है. मुख्यमंत्री कौन है इसके लिए पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास हर जिला में मुख्यमंत्री के काबिल नेता है. सोलन में धनीराम शांडिल, बिलासपुर में रामलाल ठाकुर ऊना में मुकेश अग्निहोत्री ओर चम्बा से आशा कुमारी वरिष्ठ नेता है और वे भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है ऐसे में कांग्रेस से कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है.

ये भी पढ़ें: आश्रय ने कौल सिंह ठाकुर को क्यों कहा कि मेरा नाम चंपा ठाकुर नहीं आश्रय शर्मा है

ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह, विक्रमादित्य और कौल सिंह को आश्रय शर्मा की खरी-खरी, जयराम ठाकुर की वाहवाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.