शिमला: कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के चलते पूरे प्रदेश में लोगों को घरों में ही रहने के आदेश हैं. वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध है. ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कर्फ्यू की वजह से ज्यादा परेशानी दिहाड़ीदार मजदूरों को हो रही है. प्रदेश के कई जिलों को लोग अलग-अलग हिस्सों में काम करने गए थे, जिन्हें अब अपने घर वापस जाने के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके अलावा राजधानी शिमला में दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले कश्मीरी मजदूर भी खासे परेशान हैं.
कर्फ्यू लगा होने की वजह से कश्मीरी मजदूरों को काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं. काम नहीं होने की सूरत नें उन्हें दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए सोचना पड़ रहा है. कश्मीरी मजदूर अपनी घर वापसी के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान मिल्क फेडरेशन लोगों तक पहुंचाएगा दूध
फरियाद करते हुए कश्मीरी मजदूरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. उनका कहना है कि पिछले 20 दिन से उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है और ना ही बाहर निकलने की इजाजत है. उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें किसी तरीके से कश्मीर भेजा जाए.
कश्मीरी मजदूरों का कहना है कि उनके पास जो मजदूरी से कमाए हुए पैसे थे, वो खत्म हो चुके हैं और खाने पीने के लिए भी कुछ नहीं बचा है. ऐसे में वे अपने घर वापस जाना चाहते हैं, ताकि अपने परिवार के साथ रह सके.
45 सेकेंड के इस वीडियो में मजदूर अपनी व्यथा बता रहे हैं. वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि 12-13 लोग एक ही टैंट में रहने के मजबूर हैं. ऐसे में उनके पास सुरक्षा के लिए भी कुछ नहीं है. ऐसे में उन्हें यहां बैठने में भी दिक्कतें आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने मुख्यमंत्री से उन लोगों को वापस कश्मीर भेजने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- LIVE UPDATE: हिमाचल में कोरोना वायरस से अबतक एक की मौत, 3 केस की पुष्टि