शिमला: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. साथ ही, अपने बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. विश्व योग दिवस पर कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली की कहानी साझा की है. उन्होंने लिखा कि रंगोली की योग की कहानी काफी प्रेरित कर देने वाली है.
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा कि ' योग से जुड़ी रंगोली के पास सबसे प्रेरक कहानी है. रंगोली जब महज 21 साल की थी, तक एक सड़क छाप आशिक ने उस पर तेजाब फेंक दिया था. वह थर्ड डिग्री जल गई, आधा चेहरा जल गया, एक आंख की रोशनी चली गई. 2 से 3 साल में उसे 50 से ज्यादा सर्जरी से गुजरना पड़ा. लेकिन सब पहले जैसा नहीं था.
योग ने बदली बहन रंगोली की जिंदगी
अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि उस वक्त वे 19 साल की थीं और उन्हें नहीं पता था कि वे अपनी बहन की मदद कैसे कर सकती हैं. 'मैं चाहती थी कि वह मुझसे बात करे. इसलिए मैं उसे हर जगह अपने साथ ले गई. यहां तक कि योग की क्लासेस में भी. जब उसने योगाभ्यास करना शुरू किया और मैंने उसमें ड्रामेटिक ट्रांसफॉर्मेशन देखा. न केवल उसने अपने दर्द और मेरे जोक्स का जवाब देना शुरू किया, बल्कि उसकी एक आंख की खोई रोशनी भी वापस आ गई.' कंगना ने अंत में लिखा है, "योग आपके हर सवाल (दुख) का जवाब है. क्या आपने अभी तक इसे मौका दिया?'