शिमलाः मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हिमाचल के लिए सौभाग्य की बात है कि इतने छोटे से प्रदेश से इतनी बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर व्यक्ति शोभायमान है. जयराम ठाकुर ने कहना है कि जगत प्रकश नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हिमाचल आ रहे हैं. इसलिए सोलन में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ उनकी मीटिंग होगी. जिसके बाद 28 फरवरी को झंडूता में उनका अभिनंदन कार्यक्रम होगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उन्हें अपना राजनीतिक जीवन हिमाचल प्रदेश से शुरू किया. वे हमारे बीच विद्यार्थी नेता के रूप में कार्य कर चुके हैं.
1993 में पहली बार बिलासपुर से विधायक का चुनाव जीता
उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व किया है उसके बाद वे भाजपा राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी बने. 1993 में पहली बार बिलासपुर से विधायक का चुनाव जीते और 1998 में वे हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बने. 2012 में वे प्रदेश सरकार में वन मंत्री थे और उसके उपरांत वे भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किए गए.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा की यह पहली बार हुआ कि प्रदेश का कोई नेता भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना और यह भी पहली बार हुआ कि कोई हिमाचल का नेता राष्ट्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड का सचिव भी बनाया गया.
जय राम ठाकुर ने कहा कि 8 महीने पहले जगत प्रकाश नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने और हाल ही में 1 महीने पहले वे विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने यह हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद हिमाचल प्रदेश में प्रथम दौरा
उन्होंने कहा कि यह जगत प्रकाश नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद हिमाचल प्रदेश में प्रथम दौरा है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है उन्होंने कहा इस नागरिक अभिनंदन समारोह में प्रदेश के केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती उपस्थित रहेंगे.
उन्होंने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष ठोडो मैदान में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे जिसमें शिमला संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता भाग लेंगे. उसके बाद शिमला में 4 बजे शाम को नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद होटल पीटरहॉफ में कोर ग्रुप की बैठक विधायक दल की बैठक एवं प्रदेश पदाधिकारी की बैठक में भाग लेंगे.
28 फरवरी को होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन समारोह
सीएम ने बताया कि 28 फरवरी को बिलासपुर झंडुत्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन समारोह होगा जिसमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता भाग लेने जा रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं और सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में तीन से चार बार प्रवास कर चुके हैं.
देश के प्रधानमंत्री हिमाचल की भाषा एवं संस्कृति से भली-भांति परिचित हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की हिमाचली टोपी रुमाल एवं मफलर को कई बार प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जा चुके हैं और हिमाचल को अलग पहचान दिला चुके हैं.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में इस दिन भिड़ेगी भारत-साउथ अफ्रीका की टीम, मैच से पहले पूजा-पाठ करवाएगा HPCA