नई दिल्ली: सेना की वर्दी किसे नहीं लुभाती, अगर आपकी उम्र और हुनर जरूरी अर्हताओं को पूरा करती हैं तो भारतीय सेना की नए पदों पर भर्ती के जरिए देश सेवा का एक मौका आपको मिल सकता है. भारतीय सेना में नौकरी करने के लिए युवाओं के पास सुनहरा मौका है.
इसके लिए भारतीय सेना में मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर (MIRC), अहमदनगर, महाराष्ट्र, रक्षा मंत्रालय के तहत कुक, धोबी (MTS), सफाईवाला, नाई और LDC के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 45 पदों को भरा जाएगा. आवेदन के लिए आज यानी 12 फरवरी अंतिम तिथि है, ऐसे में उम्मीदवार जल्द से जल्द भर्ती के लिए आवेदन करें. आइये भर्ती के लिए रिक्त पदों के विवरण को जानते हैं:
क्या है आयु सीमा: भारतीय सेना में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित आयु सीमा में होना जरूरी है. अगर उम्मीदवार सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग से हो तो उसके लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, अगर उम्मीदवार ओबीसी वर्ग से हो तो उसके लिए 18 से 28 वर्ष की आयु निर्धारित है. ऐसे ही अगर उम्मीदवार एससी/एसटी वर्ग का हो तो उसके लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है. बता दें कि भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया तीम स्टेप की होगी, पहली लिखित परीक्षा, फिर प्रैक्टिकल और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा. आइये योग्यता मानदंड समझते हैं.
उम्मीदवारों को बता दें कि पदों के हिसाब से तय वेतन भी निर्धारित किए गए हैं, जिसमें कुक और एलडीसी पद के लिए रुपये 19900- 63200/- निर्धारित है. वहीं, अन्य पदों के लिए रुपये 18000- 56900/- है. नीचे भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी दिया गया है, देखिए...
ये भी पढ़ें: Job Opportunity : 3000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां, 15 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि