शिमला: लंबे समय के बाद एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को जनमंच का आयोजित किया गया. जनमंच में लगभग 1056 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया. प्रशासन द्वारा जनमंच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का भी सख्ती से पालन किया गया.
मण्डी में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने सुनी शिकायतें: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur) की अध्यक्षता में धर्मपुर विधानसभा (Dharampur) क्षेत्र (Mandi Janmanch) में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह टिहरा के प्रांगण में आयोजित (Public Works Department) जनमंच में क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया. जनमंच में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 44 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया है तथा शेष का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों पर भी चर्चा की.
हमीरपुर में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लगाया जनमंच: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने जिला हमीरपुर (Hamirpur district) के विधानसभा क्षेत्र बड़सर की (Barsar assembly constituency) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिरालड़ी में आयोजित जनमंच की (Hamirpur Janmanch) अध्यक्षता की. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत की ओर से कुल 135 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. इस दौरान उन्होंने शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों को शेष समस्याओं का भी निर्धारित समय अवधि के भीतर निवारण करने के निर्देश दिए.
चम्बा में मंत्री सरवीण चौधरी ने किया समस्याओं का निपटारा: चम्बा जिला का 24वां जनमंच भटियात विधानसभा क्षेत्र (Bhatiyat Assembly Constituency) के तहत सुदली पंचायत घर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी (Minister Sarveen Choudhary) ने की. जनमंच में कुल 92 समस्याएं एवं (Chamba Janmanch) मांगे प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. इस दौरान उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत बेटी अदविका के नाम से आंवला का पौधा भी रोपित किया.
ये भी पढ़ें: अवैध कटान मामला: आदेश की पालना न होने से नाराज HC ने तलब किये वन विभाग के प्रधान सचिव
शिमला में मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने दिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करेने के निर्देश: ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर (Rural Development Minister Virender Kanwar) ने रविवार को जिला शिमला के रोहडू़ (Rohru shimla) स्थित राजकीय महाविद्यालय सीमा के (shimla Janmanch) प्रांगण में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की. जनमंच में कुल प्राप्त 111 शिकायतों में से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निवारण किया गया. शेष शिकायतों का निवारण निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने जनमंच की सफलता के लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करेने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि शिकायतों के निवारण में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ऊना में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने सुनी 72 जन समस्याएं: ऊना जिला के (UNA district) गगरेट विधानसभा क्षेत्र (Gagret Assembly Constituency) के मुबारिकपुर में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह (Industries Minister Bikram Singh) की अध्यक्षता में जनमंच (Una Janmanch) आयोजित किया गया. जनमंच में कुल 72 जन समस्याओं की सुनवाई हुई और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला ऊना में पंजीकृत 23,839 कामगारों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 20.72 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. कोरोना संकट के दौरान भी जिला के 8270 पात्र कामगारों को लगभग पांच करोड़ की सहायता
कुल्लू में मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने लगाया जनमंच का दरबार: कुल्लू जिले (Kullu district) का 24वां जनमंच मनाली विधानसभा क्षेत्र (Manali Assembly Constituency) के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में रविवार को आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने की. जनमंच में कुल (Kullu Janmanch) 13 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई. इस अवसर पर 117 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि शेष शिकायतें संबंधित विभागों को तुरंत समाधान हेतु अग्रेषित की गई.
ये भी पढ़ें: Police recruitment in shimla: 1000 महिला अभ्यर्थियों ने दिया फिजिकल टेस्ट
लोगों की समस्याएं सुनने सोलन पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) ने सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र (Kasauli Assembly Constituency) के परवाणू में (Parwanoo Himachal) आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की. जनमंच में 148 शिकायतें व मांगें प्राप्त (Solan Janmanch) हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर किया गया. शेष शिकायतों तथा मांगों को अग्रिम कार्यवाही के लिए उचित स्तर पर प्रेषित किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनमंच का यही उद्देश्य है कि लोगों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त हो तथा उनके समय व धन की बचत हो.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने सिरमौर में किया समस्याओं का निपटारा: ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ( Himachal Minister Sukhram Chaudhary) ने रविवार को जिला सिरमौर (Sirmaur district) के विकास खण्ड संगड़ाह की ग्राम पंचायत जामू कोटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में (Sirmaur Janmanch) आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की. इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित 126 शिकायतें एवं मांगें प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को समयबद्ध निपटान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया. वहीं इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने पाठशाला परिसर में पंचवटी वाटिका में कनक चम्पा, अर्जुन, आंवला व अमरूद के वृक्ष रोपित किए.
ये भी पढ़ें: CAR ACCIDENT SHIMLA: राजधानी में सड़क से नीचे गिरी गाड़ी, हादसे में 2 लोग घायल
कांगड़ा में मंत्री राकेश पठानिया ने सुनी 97 समस्याएं: वन मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) ने रविवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के (Jaisinghpur Assembly constituency) राजकीय उच्च पाठशाला, लोअर खैरा में आयोजित 24वें जनमंच की अध्यक्षता (Kangra Janmanch) की. जनमंच में शामिल 10 ग्राम पंचायतों से विभिन्न विभागों से जुड़ी 97 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया. इस अवसर वन मंत्री ने कहा कि 'जनमंच' प्रदेश की जनता के लिए सरकार के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है.
बिलासपुर में मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने की 24वें जनमंच की अध्यक्षता: जनमंच के माध्यम से लोगों को अपनी बात सरकार व प्रशासन के समक्ष रखने का सुनहरा अवसर है. यह बातें रविवार को झण्डूता विधानसभा क्षेत्र (Jhanduta Assembly Constituency) के अंतर्गत कोसरियां में 24वें जनमंच की अध्यक्षता करते हुए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने (Food Supplies and Consumer Affairs Minister Rajinder Garg) कही. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के और समीप (Bilaspur Janmanch) लाने तथा प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जनमंच की शुरुआत की गई है. जनमंच में 114 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Swachh survekshan 2021: शिमला शहर का स्वच्छता रैकिंग में पिछड़ना सरकार की नाकामी : कुलदीप राठौर