शिमला: जिला शिमला के लखोटी गांव के पास जनेडघाट-डूब्लु-गौड़ा-यशवंत नगर मार्ग पिछले चार महीने से क्षतिग्रस्त है. क्षेत्र में टमाटर सीजन चल रहा है और ऐसे में हजारों किसानों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है.
हालांकि लोक निर्माण विभाग ने 10 दिन पहले मार्ग बहाली के लिए डंगा देने का काम शुरू किया था, लेकिन जिस ये काम बहुत धीमी रफ्तार से किया जा रहा है. लखोटी और नोंवा गांव के किसानों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किेये हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि महज पांच मीटर सड़क धसने से पिछले चार महीने से वाहनों की आवाजाही बंद है और ऐसे में किसानों को टमाटर, फ्रासबीन, शिमला मिर्च सब्जियों को अब वाया चायल से सोलन पहुंचाना पड़ रहा है. वाया चायल जाने पर करीब 30 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे गाड़ियों का भाड़ा भी ज्यादा अदा करना पड़ रहा है.
किसानों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग ने दस दिन पहले डंगे का कार्य शुरू किया, जोकि धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में डंगा लगने का काम टमाटर सीजन खत्म होने तक पूरा नहीं हो पाएगा. यही नहीं इस सड़क पर सोलन से आने वाली सभी बसें भी बंद हो गई हैं, जिससे विशेषकर बीमार लोगों को सोलन से दवाई व अन्य सामान लाने में परेशानियां झेलनी पड़ रही है.
मामले में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग जुन्गा गुरमेल चंद ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क पर क्रेटवायर का डंगा लगाया जा रहा है. इस डंगे पर करीब पांच लाख की राशि खर्च होगी. सड़क जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए खुल जाएगी.
ये भी पढे़ं- BREAKING: चंबा के भरमौर में बड़ा सड़क हादसा, 4 की मौत 5 घायल