ETV Bharat / city

हिमाचल में फिर से शुरू होगा जनमंच, 3 अप्रैल को मंत्री सुनेंगे जनता की समस्याएं - शिमला की ताजा खबरें

कोविड काल में बाधित रहा जयराम सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनमंच फिर से शुरू हो रहा (Jan Manch will start again in Himachal )है. राज्य सरकार का जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को होगा. यह जयराम सरकार का 25वां जनमंच होगा. इसके लिए सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है

Jan Manch will start again in Himachal
हिमाचल में फिर से शुरू होगा जनमंच
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 9:58 PM IST

शिमला: कोविड काल में बाधित रहा जयराम सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनमंच फिर से शुरू हो रहा (Jan Manch will start again in Himachal )है. राज्य सरकार का जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को होगा. यह जयराम सरकार का 25वां जनमंच होगा. इसके लिए सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है. शिमला जिले के जनमंच में महेंद्र सिंह ठाकुर जनता की दिक्कतों को सुनेंगे. इसके अलावा सुरेश भारद्वाज बिलासपुर में, सरवीण चौधरी ऊना में, राजीव सैजल डलहौजी में, राकेश पठानिया अर्की में, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सुजानपुर में व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज लाहौल-स्पीति के काजा में जनता की समस्याएं सुनेंगे.

इसके अलावा अन्य मंत्री भी प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर जनमंच में शामिल होंगे. बता दें कि जयराम सरकार जनमंच को अपना महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बताती है. प्रदेश में इससे पहले 24 जनमंच हो चुके हैं. यह पच्चीसवां जनमंच अब 3 अप्रैल को होगा. इससे पूर्व 12 फरवरी 2021 को जनमंच हुआ था. फिर कोविड काल में यह आयोजन नहीं किया जा सका. उसके बाद 23वां जनमंच सितंबर 2021 में किया गया था.आखिरी जनमंच नवंबर 2021 में हुआ था. अब चार माह के बाद फिर से इसे शुरू किया जा रहा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राज्य सरकार के जनमंच कार्यक्रम की सराहना कर चुके हैं.

शिमला: कोविड काल में बाधित रहा जयराम सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनमंच फिर से शुरू हो रहा (Jan Manch will start again in Himachal )है. राज्य सरकार का जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को होगा. यह जयराम सरकार का 25वां जनमंच होगा. इसके लिए सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है. शिमला जिले के जनमंच में महेंद्र सिंह ठाकुर जनता की दिक्कतों को सुनेंगे. इसके अलावा सुरेश भारद्वाज बिलासपुर में, सरवीण चौधरी ऊना में, राजीव सैजल डलहौजी में, राकेश पठानिया अर्की में, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सुजानपुर में व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज लाहौल-स्पीति के काजा में जनता की समस्याएं सुनेंगे.

इसके अलावा अन्य मंत्री भी प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर जनमंच में शामिल होंगे. बता दें कि जयराम सरकार जनमंच को अपना महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बताती है. प्रदेश में इससे पहले 24 जनमंच हो चुके हैं. यह पच्चीसवां जनमंच अब 3 अप्रैल को होगा. इससे पूर्व 12 फरवरी 2021 को जनमंच हुआ था. फिर कोविड काल में यह आयोजन नहीं किया जा सका. उसके बाद 23वां जनमंच सितंबर 2021 में किया गया था.आखिरी जनमंच नवंबर 2021 में हुआ था. अब चार माह के बाद फिर से इसे शुरू किया जा रहा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राज्य सरकार के जनमंच कार्यक्रम की सराहना कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें :शिमला में भाजपा ने किया आत्मचिंतन, एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने की दी नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.