शिमला: दो दिवसीय भारत दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार सुबह को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर उनका स्वागत किया. ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए हैं.
एक ओर जहां पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति का गले लगाकर स्वागत किया है. वहीं, दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे का विरोध हो रहा है. डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे के विरोध में शिमला में जन एकता जन अधिकार मंच ने धरना-प्रदर्शन किया.
डीसी कार्यालय के बाहर जन एकता जन अधिकार मंच ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे का जमकर विरोध किया और नारेबाजी की. मंच के सदस्य बलबीर पराशर ने कहा कि अमेरिका की नीतियां भारत के पक्ष में नहीं है क्योंकि अमरीका फासीवादी नीतियां अपना रहा है. जिससे विकाशील देश मुसीबत में फंसते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जल्द लागू होगी देश की पहली फिश पॉलिसी, मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कही ये बात