ETV Bharat / city

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर CM जयराम व जेपी नड्डा सहित हिमाचल के दिग्गज नेताओं ने की कड़ी निंदा

रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर सहित बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ट्विट करते हुए घोर निंदा की है.

jairam thakur tweet on arnab goswami detained issue
अर्नब गोस्वामी.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 2:00 PM IST

शिमलाः रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अलीबाग पुलिस की एक टीम ने गोस्वामी को यहां उनके घर से गिरफ्तार किया.

वहीं, इस मामले पर हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ट्वीट करते हुए घोर निंदा की है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकार अर्नब गोस्वामी की इस तरह गिरफ्तारी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. 'मैं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ एवं स्वतन्त्र पत्रकारिता पर किए इस हमले की घोर निंदा करता हूं. मीडिया की आवाज को दबाना लोकतंत्र पर कुठाराघात है.

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा मीडिया ग्रुप @Republic_Bharat के पत्रकार अर्नब गोस्वामी की इस तरह गिरफ्तारी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

    मैं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ एवं स्वतन्त्र पत्रकारिता पर किए इस हमले की घोर निंदा करता हूँ।

    मीडिया की आवाज को दबाना लोकतंत्र पर कुठाराघात है।

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा इस मामले पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी प्रतीक्रिया दी हैं. वहीं, जेपी नड्डा ने इसे शर्मनाक बताते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि 'प्रत्येक व्यक्ति जो एक स्वतंत्र प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करता है, महाराष्ट्र सरकार अर्नब गोस्वामी को धमकाना और उत्पीड़न पर उग्र है. यह सोनिया और राहुल गांधी द्वारा निर्देशित उन लोगों को चुप कराने का एक ओर उदाहरण हैं जो उनसे असहमत हैं. शर्मनाक!

  • Every person who believes in a free press and freedom of expression is furious at the Maharashtra Government’s bullying and harassment of Arnab Goswami. This is yet another instance of Sonia and Rahul Gandhi-directed antic of silencing those who disagree with them. Shameful!

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या है बताया है.

  • Will the torchbearers of Press Freedom standup for their own?

    Will the “Death of Democracy” sloganeers speak up?

    Remaining “neutral” and “silent” in the wake of blatant misuse of state power exposes the hypocrisy of the Left Liberals.#ArnabGoswami

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि गोस्वामी को पुलिस वैन में बैठाते हुए देखा गया. इस दौरान गोस्वामी ने दावा किया कि पुलिस ने उनके घर पर उनके साथ बदसलूकी की. गोस्वामी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ-साथ उनके सास-ससुर, बेटे और पत्नी के साथ बदसलूकी की.

  • The vengeful attack on @republic & desperate arrest of #ArnabGoswami is reminiscent of Indira Gandhi’s Emergency.

    Freedom of Speech & Individual Democratic Rights have been tossed away.

    This is Sonia Gandhi’s EMERGENCY.

    Her silence speaks volumes.

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारी ने बताया कि 2018 में एक आर्किटेक्ट और उनकी मां ने कथित तौर पर गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी द्वारा उनके बकाया का भुगतान न किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी.

इस वर्ष मई में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आर्किटेक्ट अन्वय नाइक की बेटी अदन्या नाइक की नई शिकायत के आधार पर फिर से जांच का आदेश दिए जाने की घोषणा की थी.

देशमुख ने बताया था कि अदन्या ने आरोप लगाया है कि अलीबाग पुलिस ने गोस्वामी के चैनल द्वारा बकाया भुगतान ना करने के मामले में जांच नहीं की. उसका दावा है कि इस कारण ही उसके पिता और दादी ने मई 2018 में आत्महत्या कर ली थी. जिसको लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया.

शिमलाः रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अलीबाग पुलिस की एक टीम ने गोस्वामी को यहां उनके घर से गिरफ्तार किया.

वहीं, इस मामले पर हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ट्वीट करते हुए घोर निंदा की है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकार अर्नब गोस्वामी की इस तरह गिरफ्तारी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. 'मैं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ एवं स्वतन्त्र पत्रकारिता पर किए इस हमले की घोर निंदा करता हूं. मीडिया की आवाज को दबाना लोकतंत्र पर कुठाराघात है.

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा मीडिया ग्रुप @Republic_Bharat के पत्रकार अर्नब गोस्वामी की इस तरह गिरफ्तारी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

    मैं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ एवं स्वतन्त्र पत्रकारिता पर किए इस हमले की घोर निंदा करता हूँ।

    मीडिया की आवाज को दबाना लोकतंत्र पर कुठाराघात है।

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा इस मामले पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी प्रतीक्रिया दी हैं. वहीं, जेपी नड्डा ने इसे शर्मनाक बताते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि 'प्रत्येक व्यक्ति जो एक स्वतंत्र प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करता है, महाराष्ट्र सरकार अर्नब गोस्वामी को धमकाना और उत्पीड़न पर उग्र है. यह सोनिया और राहुल गांधी द्वारा निर्देशित उन लोगों को चुप कराने का एक ओर उदाहरण हैं जो उनसे असहमत हैं. शर्मनाक!

  • Every person who believes in a free press and freedom of expression is furious at the Maharashtra Government’s bullying and harassment of Arnab Goswami. This is yet another instance of Sonia and Rahul Gandhi-directed antic of silencing those who disagree with them. Shameful!

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या है बताया है.

  • Will the torchbearers of Press Freedom standup for their own?

    Will the “Death of Democracy” sloganeers speak up?

    Remaining “neutral” and “silent” in the wake of blatant misuse of state power exposes the hypocrisy of the Left Liberals.#ArnabGoswami

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि गोस्वामी को पुलिस वैन में बैठाते हुए देखा गया. इस दौरान गोस्वामी ने दावा किया कि पुलिस ने उनके घर पर उनके साथ बदसलूकी की. गोस्वामी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ-साथ उनके सास-ससुर, बेटे और पत्नी के साथ बदसलूकी की.

  • The vengeful attack on @republic & desperate arrest of #ArnabGoswami is reminiscent of Indira Gandhi’s Emergency.

    Freedom of Speech & Individual Democratic Rights have been tossed away.

    This is Sonia Gandhi’s EMERGENCY.

    Her silence speaks volumes.

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारी ने बताया कि 2018 में एक आर्किटेक्ट और उनकी मां ने कथित तौर पर गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी द्वारा उनके बकाया का भुगतान न किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी.

इस वर्ष मई में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आर्किटेक्ट अन्वय नाइक की बेटी अदन्या नाइक की नई शिकायत के आधार पर फिर से जांच का आदेश दिए जाने की घोषणा की थी.

देशमुख ने बताया था कि अदन्या ने आरोप लगाया है कि अलीबाग पुलिस ने गोस्वामी के चैनल द्वारा बकाया भुगतान ना करने के मामले में जांच नहीं की. उसका दावा है कि इस कारण ही उसके पिता और दादी ने मई 2018 में आत्महत्या कर ली थी. जिसको लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया.

Last Updated : Nov 4, 2020, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.