शिमला: कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश में सेवाएं देने वाले सभी योद्धाओं को जयराम सरकार सम्मानित करेगी. एक साल के दौरान कोरोना संक्रमितों की सेवा करने वाले डॉक्टर्स, नर्सिज, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, आशा वर्कर आदि को सम्मानित किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सदन में ये जानकारी दी. नाचन के विधायक विनोद कुमार के मूल सवाल पर ये बताया गया. मंत्री ने कहा कि सम्मान का तरीका जल्द तय किया जाएगा.
आईजीएमसी अस्पताल में मार्च 2020 से मार्च 2021 तक 225 डॉक्टर्स को कोरोना हुआ है. कोरोना काल में अस्पताल में 728 डॉक्टर्स ने सेवाएं दी. विनोद कुमार के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने दिया जवाब. मंत्री ने बताया कि 728 में से 205 डॉक्टर्स ने विशेष कोविड सेंटर में सेवाएं दी.
ये भी पढ़ें: कौन संभालेगा पीएम मोदी के सुदामा की विरासत, रामस्वरूप शर्मा के बाद मंडी से किसका चेहरा?