शिमला: हिमाचल सरकार की कल सुबह यानी बुधवार को कैबिनेट मीटिंग (Jairam cabinet meeting) होगी. सीएम जयराम ठाकुर ने अचानक ये मीटिंग कॉल की है. मीटिंग राज्य सचिवालय में सुबह 10 बजे प्रस्तावित है. देर शाम जारी सर्कुलर में सभी मंत्रियों को शिमला पहुंचने के लिए कहा गया है. बुधवार की मीटिंग में लोक निर्माण विभाग के हड़ताली ठेकेदारों के मसले (Himachal Contractors On Strike) पर चर्चा होगी. मामला काफी तूल पकड़ चुका है. ठेकेदार अपनी मांगों को लेकर अड़ गए हैं. उनकी करोड़ों की पेमेंट बकाया है. हिमाचल में एम फॉर्म का मामला (M form controversy in Himachal) सुलझ नहीं रहा है. ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर ने जल्द किसी फैसले पर पहुंचने के लिए मीटिंग बुलाई है. बुधवार की बैठक में अहम एजेंडा यही रहेगा. इसके अलावा कर्मचारियों के मसले पर भी चर्चा सम्भव है.
हिमाचल में एम फॉर्म विवाद: आइए जानते हैं आखिर एम फॉर्म विवाद क्या है. रकारी विभागों के अधीन किए जा रहे निर्माण कार्यों में एम फॉर्म लगाने का फैसला सुनाकर सरकार ने ठेकेदारों की परेशानी बढ़ा दी है. ठेकेदारों का (M Form dispute in Himachal) करोड़ों का भुगतान एम फॉर्म की वजह से लटक गया है. बता दें कि पूरे प्रदेश में ठेकेदारों के अधीन करीब पांच लाख लोग काम करते हैं, जिनके वेतन का भुगतान करने में ठेकेदारों को परेशानी हो रही है. ऐसे में ठेकेदारों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाए.
बता दें कि इससे पहले 31 जनवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे. प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के साथ ही बैठक में गर्मियों के अवकाश वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों को 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 3 फरवरी, 2022 से खोलने का निर्णय लिया गया था. वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Budget session of Himachal Pradesh Legislative Assembly) 23 फरवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 तक आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया.