शिमला: हिमाचल बीजेपी विधायक दल (himachal bjp legislature party meeting) की बैठक 15 जनवरी को शिमला (bjp mla meeting in shimla) में प्रस्तावित है. बैठक में आगामी विधानसभा सत्र (himachal assembly budget session 2022) और विधायक प्राथमिकता बैठकों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. इसके अलावा प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (corona cases in himachal) की रोकथाम को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.
बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले 14 जनवरी को जयराम कैबिनेट (jairam cabinet meeting) की बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा होगी. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या और इस पर पाबंदियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग (himachal health department on corona) एक प्रेजेंटेशन भी देगा. जिसके बाद कैबिनेट द्वारा प्रदेश में नई पाबंदियां लगाने पर भी फैसला हो सकता है.
वहीं, 15 जनवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक (himachal bjp legislature party meeting) में पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हो सकती है. कुछ विधायकों को इन राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए भी भेजा जा सकता है. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए विधायकों से चुनावों को लेकर रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है. इस समय विधायकों के सामने सबसे बड़ी समस्या शुरू किए गए कामों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की है.
अनेक विधानसभा क्षेत्रों में कई ऐसी घोषणाएं हैं, जो कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई है, लेकिन फिलहाल जमीनी स्तर पर उन पर योजनाओं (development projects in hp) की शुरूआत नहीं हो पाई है. ऐसे में इन परियोजनाओं को धरातल पर उतारना प्रदेश सरकार और विधायकों के समक्ष एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. बैठक में इन तमाम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
17 और 18 जनवरी को विधायक प्राथमिकता बैठक
विधायक प्राथमिकता बैठक (mla priority meeting in shimla ) में भी प्रदेश सरकार ने बदलाव किया है. अब यह बैठक 17 और 18 जनवरी को तय की गई है. बजट सत्र से पहले होने वाली विधायक प्राथमिकता बैठकों में विधायकों से उनके क्षेत्र की प्राथमिकताओं के बारे में पूछा जाएगा और उन्हें बजट में शामिल करने पर विचार किया जाएगा. 17 जनवरी को सुबह के समय सोलन, बिलासपुर और मंडी जिले की बैठकें होंगी, जबकि दोपहर बाद ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिला के विधायकों के साथ बैठकर आयोजित की जाएगी.
इसके बाद 18 जनवरी को दोपहर से पहले कांगड़ा और किन्नौर के विधायक अपनी प्राथमिकताएं बताएंगे. दोपहर बाद शिमला और लाहौल स्पीति जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. उम्मीद है कि इस बार बजट (himachal assembly budget session 2022) सत्र फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है.
ये भी पढ़ें: पीएम की सुरक्षा में चूक संयोग नहीं, साजिश थी: CM जयराम