शिमला: सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट (jairam cabinet meeting) की अहम बैठक हुई. मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में नाइट कर्फ्यू समाप्त (night curfew ends in himachal) करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आउटडोर व इंडोर में क्षमता के 50 फीसदी लोग एकत्र हो सकेंगे. लोगों के एकत्र होने की क्षमता 1000 से 2000 की भी हो सकती है. यह आदेश नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लागू हो जाएंगे.
जयराम सरकार ने लोगों को कोरोना पाबंदियों में राहत दी है. कैबिनेट की बैठक में नाइट कर्फ्यू समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि नो मास्क नो सर्विस का अभी जारी रहेगा. सरकार ने माइनिंग एक्ट में संशोधन (amendment in mining act in hp)करने का निर्णय लिया है. प्रदेश में सभी तरह के निर्माण कार्य शुरू होंगे.
प्रदेश मंत्रिमंडल की अगली बैठक 14 फरवरी को राज्य सचिवालय में होगी. कैबिनेट बैठक में कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाले दो कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया, विक्रम सिंह नहीं पहुंचे. जबकि कांगड़ा जिला से ही संबंध रखने वाली सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुईं. इसके अलावा अन्य सभी मंत्री बैठक में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट की सख्ती भी नहीं आई थी काम, क्या नशे का नाश कर पाएगी जयराम सरकार की नई नीति ?