ETV Bharat / city

गुरु तेग बहादुर वीरता, त्याग और पराक्रम के प्रतीक: जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज पर गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर गुरूद्वारा साहिब गुरू सिंह सभा द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के समन्वय से आयोजित राज्य स्तरीय समागम में भाग (Guru Tegh Bahadur program) लिया.

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 7:03 AM IST

गुरु तेग बहादुर
गुरु तेग बहादुर

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज पर गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर गुरूद्वारा साहिब गुरू सिंह सभा द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के समन्वय से आयोजित राज्य स्तरीय समागम में भाग (Guru Tegh Bahadur program) लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर वीरता, त्याग और पराक्रम के प्रतीक हैं. उन्हें लोग हिंद दी चादर के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने मानवीय मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया.

धीरज का पाठ पढ़ाया: उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने लोगों को त्याग और धीरज का पाठ पढ़ाया, इसलिए इस दिन को शहीदी दिवस के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर का बलिदान मानव के लिए प्रेरणा स्रोत रहा और लोग उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे.

आदर्शों पर चलने का जोर: जयराम ठाकुर ने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु थे और उन्होंने गुरु नानक देव की शिक्षाओं को प्रचारित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर गुरुवाणी, धर्म ग्रंथों के साथ-साथ शस्त्र विद्या और घुड़सवारी में प्रवीण थे. वह प्रत्येक जीव के प्रति करुणा में विश्वास रखते थे, क्योंकि घृणा का परिणाम विनाश ही होता है.मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर की शिक्षाओं पर बल देते हुए लोगों से उनके आदर्शों को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आग्रह किया.इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, हि.प्र. उच्च न्यायालय के न्यायधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, विधायक विक्रमादित्य सिंह आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : अब 22 जून से होंगी ग्रीष्मकालीन स्कूलों में बरसात की छुट्टियां, शिक्षा निदेशालय ने किया शेड्यूल में बदलाव

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज पर गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर गुरूद्वारा साहिब गुरू सिंह सभा द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के समन्वय से आयोजित राज्य स्तरीय समागम में भाग (Guru Tegh Bahadur program) लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर वीरता, त्याग और पराक्रम के प्रतीक हैं. उन्हें लोग हिंद दी चादर के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने मानवीय मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया.

धीरज का पाठ पढ़ाया: उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने लोगों को त्याग और धीरज का पाठ पढ़ाया, इसलिए इस दिन को शहीदी दिवस के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर का बलिदान मानव के लिए प्रेरणा स्रोत रहा और लोग उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे.

आदर्शों पर चलने का जोर: जयराम ठाकुर ने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु थे और उन्होंने गुरु नानक देव की शिक्षाओं को प्रचारित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर गुरुवाणी, धर्म ग्रंथों के साथ-साथ शस्त्र विद्या और घुड़सवारी में प्रवीण थे. वह प्रत्येक जीव के प्रति करुणा में विश्वास रखते थे, क्योंकि घृणा का परिणाम विनाश ही होता है.मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर की शिक्षाओं पर बल देते हुए लोगों से उनके आदर्शों को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आग्रह किया.इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, हि.प्र. उच्च न्यायालय के न्यायधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, विधायक विक्रमादित्य सिंह आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : अब 22 जून से होंगी ग्रीष्मकालीन स्कूलों में बरसात की छुट्टियां, शिक्षा निदेशालय ने किया शेड्यूल में बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.