शिमला: राजधानी में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले सैहब सोसायटी कर्मियों को दिवाली से पहले नगर निगम ने तोहफा दिया है. दरअसल नगर निगम ने आठ सौ से अधिक कर्मचारियों को दो माह का एरियर जारी किया है.
कर्मचारी लंबे समय से इसे जारी करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में नगर निगम ने उन्हें राहत देते हुए एक साथ अप्रैल और मई महीने का एरियर देने की घोषणा कर दी है.नगर निगम द्वारा एरियर जारी होने पर हर कर्मचारी को करीब 3200 रुपये का फायदा हुआ है.
इसके अलावा इन कर्मचारियों को अगले हफ्ते तक बोनस भी जारी किया जाएगा. बोनस के तौर पर 1500 रुपये कर्मचारियों को मिलेंगे. वहीं, नगर निगम प्रशासन का कहना है कि अगले कुछ दिनों में बोनस का पैसा भी कर्मचारियों के खाते में डाल दिया जाएगा.
बता दें कि शहर की सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने का काम सैहब सोसायटी कर्मी संभाले हुए हैं. ये कर्मी वेतन बढ़ाने की मांग भी करते आए है.हांलाकि निगम ने वेतन तो नहीं बढ़ाया है, लेकिन उन्हें एरियर दे कर राहत जरूर दी है.