कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में भी शिरकत करेंगे. इस सेमिनार में हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल भी मौजूद रहेंगे.
किसान आंदोलन पर सवाल टाल गए सीएम
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा इस तरह के आयोजनों से समाज में प्रेम भाव बढ़ता है. गीता एक महान ग्रंथ है इसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर किसान आंदोलन पर सवाल को टाल गए.
बता दें कि इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 का आगाज 17 दिसंबर को सांध्यकालीन महाआरती से किया जा चुका है, लेकिन इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम आज से 25 दिसबंर तक आयोजित किए जाएंगे