शिमलाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. हिमाचल में प्रतिदिन 500 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी शिमला में ही 100 से अधिक मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब सूचना व जनसंपर्क विभाग लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए मैदान में उतर आया है.
सूचना व जनसंपर्क विभाग के राज्य नाट्य दल ने शहर के विभिन्न जगहों पर कोरोना से बचाव पर आधारित पोस्टर और ऑडियो के माध्यम से प्रसार कर रहा है. इस दौरन लोगों को बताया जा रहा है कि यदि कोरोना से बचना है तो उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा.
लोगों मास्क को सही ढंग से लगाने के लिए, समाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही समय-समय पर अपने हाथों को साफ करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कोरोना नियमों को अपनी आदत में ढालने के लिए बताया जा रहा है. वहीं, सूचना व जनसंपर्क विभाग के इस कदम से लोगों को भी लाभ पहुंच रहा है. नाट्य दल जब विभिन्न जगह पर प्रसार करता है तो लोग इक्कठे होकर बताए गए बातों को ध्यान से सुनते हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. प्रदेश में 31,603 मामले हैं. हिमाचल में कोरोना के एक्टिव मामले 6,412 हैं. 24,683 मरीज ठीक हो गए हैं. 477 की मौत हो चुकी है. वहीं, शिमला में 4,824 मामले हैं इनमें 1,496 एक्टिव केस हैं और 115 की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- प्रेम कौशल ने BJP की ली चुटकी, कहा: पार्टी के अंदर इन दिनों चल रहा पोल खोल अभियान