शिमला: इंदू गोस्वामी आज राज्यसभा सांसद बन जाएंगी. हिमाचल विधानसभा में आज दोपहर बाद 3 बजे उन्हें राज्यसभा सांसद का निर्वाचन पत्र सौंपा जाएगा. कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए अपना कोई प्रत्याशी नहीं दिया था. ऐसे में इंदू गोस्वामी निर्विरोध चुनी जा रही हैं. इंदू गोस्वामी को निर्वाचन पत्र मिलने के दौरान सीएम जयराम ठाकुर व अन्य नेता भी विधानसभा में मौजूद होंगे.
उल्लेखनीय है कि इंदू गोस्वामी के नाम पर हाईकमान की मुहर के बाद 12 मार्च को उन्होंने नामांकन किया था. वे भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रही हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में वे पालमपुर सीट से हार गई थीं.