शिमला: पालमपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष इंदु गोस्वामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की मानें तो पालमपुर से विधानसभा चुनाव हारने के बाद इंदु गोस्वामी लगातार पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थीं.
सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव के समय स्थानीय संगठन की इच्छा के खिलाफ इंदु गोस्वामी ने सीधे हाईकमान से टिकट लाया था. जबकि स्थानीय संगठन और भाजपा के दिग्गज नेता शांता कुमार पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा को चुनाव मैदान में उतारना चाहते थे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने इंदु गोस्वामी के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका इस्तीफा पार्टी ऑफिस में मेल के माध्यम से प्राप्त हुआ है. गोस्वामी काफी लंबे समय से भाजपा के कार्यक्रमों में सक्रीय नहीं थी.
लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने पालमपुर में आयोजित किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. इसके अलावा निर्दलीय चुनाव लड़े और पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा की भी पहले ही भाजपा में वापसी हो गई है. ऐसे में असहज महसूस कर रही इंदु गोस्वामी ने आखिर महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.