ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में स्थानीय लोगों ने खुद उठाया सफाई का जिम्मा, नालियों की सफाई की - किन्नौर में ईटीवी भारत की खबर का असर

जनतीय जिला किन्नौर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पिछले दिनों ईटीवी भारत ने नालियों से बाहर बहने वाली गंदे पानी की खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद स्थानीय लोग हरकत में आए और नालियों की सफाई की .

impact of etv bharat news in kinnaur
सफाई करते स्थानीय लोग
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 7:51 PM IST

किन्नौर: जनतीय जिला किन्नौर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल कुछ दिन पहले ईटीवी भारत ने नालियों से बाहर बहने वाली गंदे पानी की खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद स्थानीय लोग हरकत में आए और नालियों की सफाई की.

जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले दिनों गंदी नालियों में लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी रिकांगपिओ बाजार की नालियों में आने से सारी गंदगी नालियों में फंस जाती थी. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

वीडियो.

ऐसे में ईटीवी भारत द्वारा खबर को प्रमुखता से उठाने पर बुधवार को होटल व्यवसायियों ने नाली की सफाई की. जिसके चलते अब रिकांगपिओ की नालियां बिल्कुल साफ दिखाई दे रही है और अब नालियों में बहने वाला पानी बिल्कुल सही रूप से अपने रास्ते पर जा रहा है.

बता दें कि रिकांगपिओ में स्पेशल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी के पास कर्मचारियों की संख्या को कम देखते हुए बाजार के व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने नालियों को साफ करने का बीड़ा खुद उठाया है.

किन्नौर: जनतीय जिला किन्नौर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल कुछ दिन पहले ईटीवी भारत ने नालियों से बाहर बहने वाली गंदे पानी की खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद स्थानीय लोग हरकत में आए और नालियों की सफाई की.

जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले दिनों गंदी नालियों में लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी रिकांगपिओ बाजार की नालियों में आने से सारी गंदगी नालियों में फंस जाती थी. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

वीडियो.

ऐसे में ईटीवी भारत द्वारा खबर को प्रमुखता से उठाने पर बुधवार को होटल व्यवसायियों ने नाली की सफाई की. जिसके चलते अब रिकांगपिओ की नालियां बिल्कुल साफ दिखाई दे रही है और अब नालियों में बहने वाला पानी बिल्कुल सही रूप से अपने रास्ते पर जा रहा है.

बता दें कि रिकांगपिओ में स्पेशल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी के पास कर्मचारियों की संख्या को कम देखते हुए बाजार के व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने नालियों को साफ करने का बीड़ा खुद उठाया है.

Intro:किन्नौर न्यूज़


ईटीवी भारत की खबर का असर,रिकांगपिओ की गंदी नालियो में आज किया गया सफाई,गन्दे नालियो में अब सुगमता से बहने लगा गन्दा पानी,बीते दिनों नालियो में गन्दगी से नालियो का पानी बाजार में बहता था,ईटीवी भारत ने पिछले दिनों गन्दी नालियो से बाहर बहने वाली गन्दे पानी के बारे में खबर को उठाया था प्रमुखता से,आज रिकांगपिओ के होटल व्यवसायियों ने सारी नालियां की साफ।




जनजातीय जिला किंन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले दिनों गन्दे नालियो में लोगो के घरों से निकला गन्दा पानी रिकांगपिओ बाजार की नालियो में आने से सारी गन्दगी नालियो में फस जाती थी इस खबर को पिछले दिनों ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाने के बाद आज देर शाम रिकांगपिओ के व्यवसायियो समेत स्थानीय निवासियों ने इन गन्दी नालियो में फंसे कूड़ा व अन्य गन्दे प्रदार्थो को नालियो से बाहर निकाला।







Body:जिसके चलते अब रिकांगपिओ की नालियां बिल्कुल साफ दिखाई दे रही है और अब नालियो में बहने वाला पानी बिल्कुल सही रूप से अपने रास्ते चल रहा है।


पिछले दिनों रिकांगपिओ की इन नालियो में गन्दगी फसने से सारा गन्दा पांनी बाजार में बहने से लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था,लेकिन अब रिकांगपिओ बाज़ार बिल्कुल साफ व बदबू से मुक्त हो जाएगा।




Conclusion:बता दे कि रिकांगपिओ में स्पेशल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी के पास कर्मचारियों की संख्या को कम देखते हुए बाजार के व्यापारियों व स्थानीय लोगो ने नालियो को साफ करने का बीड़ा स्वयम उठाया है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.