ETV Bharat / city

ETV भारत की खबर का असर, लोकनिर्माण विभाग की टूटी नींद, एनएच 5 का मरम्मत कार्य शुरू

बीते दिनों ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद एनएच विभाग हरकत में आया और करीब चार दिनों से कल्पा पोवारी एनएच पांच मार्ग (19 किलोमीटर) का मेटलिंग का कार्य शुरू कर दिया है.

एनएच 5
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 3:29 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा पोवारी एनएच पांच लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि बीते दिनों ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद एनएच विभाग हरकत में आया और करीब चार दिनों से कल्पा से पोवारी एनएच मार्ग (19 किलोमीटर) का मेटलिंग का कार्य शुरू कर दिया है.

बता दें कि कई सालों से पोवारी कल्पा एनएच मार्ग पर गड्ढे व कच्चे मार्ग की वजह से जब वाहन चलते थे तो धूल मिट्टी के साथ वाहनों को बड़े-बड़े गड्डों से होकर गुजरना पड़ता था. जिससे मरीजों,पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. ऐसे में कई बार इस मार्ग पर बड़े गड्ढे होने से वाहनों के आपस मे टकराने के खतरा भी बना रहता था और सेब के सीजन में बड़े ट्रकों को भी चलने में परेशानी हो रही थी.

वीडियो

बताते चले कि यह एनएच जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व कल्पा के अस्पास कई गांव से जुड़ता हुआ मार्ग है. जिसे अब एनएच विभाग द्वारा मेंटलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी बीच एनएच विभाग के सभी अधिकारी मौके पर खड़े होकर कार्य का निरीक्षण कर रहे हां.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा पोवारी एनएच पांच लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि बीते दिनों ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद एनएच विभाग हरकत में आया और करीब चार दिनों से कल्पा से पोवारी एनएच मार्ग (19 किलोमीटर) का मेटलिंग का कार्य शुरू कर दिया है.

बता दें कि कई सालों से पोवारी कल्पा एनएच मार्ग पर गड्ढे व कच्चे मार्ग की वजह से जब वाहन चलते थे तो धूल मिट्टी के साथ वाहनों को बड़े-बड़े गड्डों से होकर गुजरना पड़ता था. जिससे मरीजों,पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. ऐसे में कई बार इस मार्ग पर बड़े गड्ढे होने से वाहनों के आपस मे टकराने के खतरा भी बना रहता था और सेब के सीजन में बड़े ट्रकों को भी चलने में परेशानी हो रही थी.

वीडियो

बताते चले कि यह एनएच जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व कल्पा के अस्पास कई गांव से जुड़ता हुआ मार्ग है. जिसे अब एनएच विभाग द्वारा मेंटलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी बीच एनएच विभाग के सभी अधिकारी मौके पर खड़े होकर कार्य का निरीक्षण कर रहे हां.

Intro:ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर किन्नौर के पोवारी से कल्पा एनएच पांच का मेंटलिंग कार्य हुआ शुरू,कल्पा से शुरू हुआ मेंटलिंग कार्य,लगभग उन्नीस किलोमीटर होगा मेंटलिंग का कार्य,एनएच विभाग के सभी अधिकारी मौके पर खड़े होकर देख रहे कार्य।



Body:जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले कई वर्षों से कल्पा पोवारी एनएच पांच पर जगह जगह गड्ढे व कच्ची सड़के थी जिसे बीते दिनों ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद एनएच विभाग तुरन्त हरकत में आया और करीब चार दिनों से कल्पा से पोवारी एनएच मार्ग जो करीब उन्नीस किलोमीटर का सड़क मार्ग है मेंटलिंग हो रहा है।
Conclusion:बता दे कि कई वर्षों से पोवारी कल्पा एनएच मार्ग पर गड्ढे व कच्चे मार्ग की वजह से जब वाहन चलते थे तो धूल मिट्टी के साथ वाहनों को बड़े बड़े गड्डो से होकर गुजरना पडट्स था जिसके चलते मरीजों,पर्यटकों,व स्थानीय लोगो को वाहनों में चलने फिरने में दिक्कतों का सामना करना पडट्स था ऐसे में कई बार इस मार्ग पर बड़े गड्ढे होने से वाहनों के आपस मे टकराने के खतरा भी बना रहता था। वही दूसरी ओर एनएच के गड्डो से सेब के सीजन में बड़े ट्रकों को भी चलने में परेशानी हो रही थी बताते चले कि यह एनएच जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व कल्पा के अस्पास कई गाँव से जुड़ता हुआ मार्ग है जिसे अब एनएच विभाग मेटल कर ठीकठाक कर रहा है इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौके पर काम की देखरेख कर रहे है।



वीडियो---कल्पा में एनएच विभाग द्वारा मेंटलिंग का कार्य चलता हुआ।
Last Updated : Sep 19, 2019, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.