शिमलाः इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है. विद्यार्थी 15 जून तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. कोरोना के बीच विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इस स्थिति को आगे बढ़ाया गया था. अब इग्नू के पोर्टल पर जाकर डिग्री कर रहे विद्यार्थी अपना परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को अधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा.
इग्नू ने एक्टिवेट किया ऑनलाइन लिंक
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जून 2021 टर्म एंड एग्जाम फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन लिंक को एक्टिवेट कर दिया है. यूनिवर्सिटी ने जून 2021 की टर्म एंड परीक्षा फॉर्म भरने और जमा करने के साथ शेड्यूल और जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. छात्र अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जून 2021 टीईई के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भी भर सकेंगे.
जून तक वैध रहेगा रजिस्ट्रेशन
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने उन छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की वैलिडिटी बढ़ाई है. जो जून 2020 और दिसंबर 2020 की टर्म-एंड परीक्षाओं के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे. उनका रजिस्ट्रेशन अब जून तक वैध रहेगा. कोरोना संकट के बीच जो विद्यार्थी उपस्थित नहीं हो सके थे, उनके लिए इग्नू ने बड़ी राहत प्रदान की है. ऐसे में इन विद्यार्थियों का को बड़ा लाभ मिला है.
ये भी पढ़ें: शिमला में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, 13.400 ग्राम हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार