शिमला: आईजीएमसी परिसर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नया फरमान जारी किया है. आईजीएमसी प्रशासन अब सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़ी निगरानी रखेगा. साथ ही, अस्पताल परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना भी लगाएगा.
आईजीएमसी में यदि कोई तीमारदार या मरीज थूकता या गंदगी फैलाने हुए पकड़ा जाएगा, उसपर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. जुर्माने का पैसा रोगी कल्याण समिति में जमा करवाया जाएगा. सीसीटीवी के माध्यम से परिसर की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.
आईजीएमसी प्रशासन ने परिसर को पूरी तरह नो स्मोकिंग जोन घोषित कर दिया है. अब उल्लंघन करने वालों पर 200 रुपए जुर्माना भी लगाया जाएगा. यह आदेश शुक्रवार से लागू कर दिया गया.
इसके अलावा वार्डों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए नया फार्मूला निकाला है. अब रात में मरीज के साथ एक ही तीमारदार रहेगा. इसके लिए बकायदा पास जारी किया जाएगा. शाम
सात बजे के बाद सुरक्षाकर्मी मरीज के साथ तीमारदार का पास चेक करेंगे. जिसके पास अस्पताल से जारी पास नहीं होगा उसे बाहर निकाल दिया जाएगा.
इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि आईजीएमसी को बेतहर बनाने के लिए कई नए फैसले लिए गए हैं. जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं.