ETV Bharat / city

NMC विधेयक 2019 के खिलाफ IGMC के डॉक्टर्स का विरोध, बलैक बैज पहनकर जताएंगे रोष

लोकसभा में पास हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एनएमसी विधेयक 2019 के खिलाफ आईजीएमसी के आरडीए डॉक्टर्स विरोध कर रहे हैं. आज से डॉक्टर ब्लैक बैज पहनकर ड्यूटी करेंगे.

आईजीएमसी डॉक्टर
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 8:11 AM IST

शिमला: लोकसभा में पास हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एनएमसी विधेयक 2019 के खिलाफ आईजीएमसी के आरडीए डॉक्टर्स में भारी नाराजगी है. गुरुवार को आईजीएमसी में रेजिडेंट डाक्टर्स की बैठक हुई. बिल के तहत कई नॉन मेडिकल लोगों को लाइसेंस देकर सभी प्रकार की दवाइयां लिखने और इलाज करने का कानूनी अधिकार दिया जा रहा है.

आरडीए के सचिव डॉक्टर भारतेंदु ने कहा कि जब तक डॉक्टरों की मांगें पूरी नहीं होंगी डॉक्टर ब्लैक बैज पहनकर ड्यूटी करेंगे. मांगें नहीं मानी गई तो हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है.

दरअसल डॉक्टर एनएमसी बिल का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि मेडिकल संस्थानों और डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित काम मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का था, लेकिन बिल पास होने के बाद एनएमसी विधेयक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह लेगा.

बता दें कि आईजीएमसी के डॉक्टरों का कहना है कि संजौली से आईजीएमसी वाला प्रतिबंधित मार्ग डॉक्टरों के लिए खोल दिया जाए जिससे वे आसानी से डयूटी पर जा सकें. साथ ही साथ उन्होंने स्टाइपेंड बढ़ाने की भी मांग रखी है.

शिमला: लोकसभा में पास हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एनएमसी विधेयक 2019 के खिलाफ आईजीएमसी के आरडीए डॉक्टर्स में भारी नाराजगी है. गुरुवार को आईजीएमसी में रेजिडेंट डाक्टर्स की बैठक हुई. बिल के तहत कई नॉन मेडिकल लोगों को लाइसेंस देकर सभी प्रकार की दवाइयां लिखने और इलाज करने का कानूनी अधिकार दिया जा रहा है.

आरडीए के सचिव डॉक्टर भारतेंदु ने कहा कि जब तक डॉक्टरों की मांगें पूरी नहीं होंगी डॉक्टर ब्लैक बैज पहनकर ड्यूटी करेंगे. मांगें नहीं मानी गई तो हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है.

दरअसल डॉक्टर एनएमसी बिल का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि मेडिकल संस्थानों और डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित काम मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का था, लेकिन बिल पास होने के बाद एनएमसी विधेयक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह लेगा.

बता दें कि आईजीएमसी के डॉक्टरों का कहना है कि संजौली से आईजीएमसी वाला प्रतिबंधित मार्ग डॉक्टरों के लिए खोल दिया जाए जिससे वे आसानी से डयूटी पर जा सकें. साथ ही साथ उन्होंने स्टाइपेंड बढ़ाने की भी मांग रखी है.

Intro:
एन.एम.सी. बिल का विरोध..

आई.जी.एम.सी. में शुक्रवार से बलैक बैज पहनेगे आर.डी.ए. डाक्टर

डाक्टरों ने संजौली से आई.जी.एम.सी. पतिबंधित रोड खोलने की मांग

डॉक्टरों का बढ़ाया जाए स्टाईपेंड

आई.जी.एम.सी. में हुई आर.डी.ए. की बैठक

शिमला।


लोकसभा में पास हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एन.एम.सी. विधेयक 2019 के खिलाफ अब आई.जी.एम.सी. के आर.डी.ए. डॉक्टरों में भी रोष पनप गया है।
Body:आर.डी.ए. डाक्टर अब बलैक बैज पहनकर रोष जताएगे। गुरूवार को आई.जी.एम.सी. में रैजिडैंटस डाक्टरों की बैठक हुई। आर.डी.ए. के सचिव डाक्टर भारतेंदु ने कहा कि जब तक डाक्टरों की मांगे पूरी नहीं हुई तब तक डाक्टर बलैक बैज पहनकर ड्यूटी देंगे। जरूरत पडऩे पर डाक्टर हड़ताल पर भी जा सकते है। डाक्टर एन.एम.सी. बिल का इसलिए विरोध कर रहे है कि मैडिकल संस्थानों और डाक्टरों के रजिस्टे्रशन से संबंधित काम मैडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जिममेदारी थी, लेकिन बिल पास न होने के बाद एन.एम.सी. विधेयक मैडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह लेगा।
Conclusion:बिल के तहत कई नॉन मैडिकल लोगों को लाईसैंस देकर सभी प्रकार की दवाईयां लिखने और इलाज करने का कानूनी अधिकार दिया जा रहा है। इससे डाक्टर विल्कुल भी संतुष्ट नहीं है। आई.जी.एम.सी. के डाक्टरों का कहना है कि संजौली से आई.जी.एम.सी. वाला प्रतिबंधित मार्ग डाक्टरों के लिए खोल दिया जाए। ताकि डाक्टर आसानी अपनी डयूटी देने आई.जी.एम.सी. पहुंच सके। आर.डी.ए. डाक्टरों का कहना है कि उनका स्टाइपेड भी बढ़ा दिया जाए।





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.