ETV Bharat / city

शिमला में 4 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद आईजीएमसी अलर्ट, लोगों को ऐसे किया जा रहा जागरूक - corona patient in shimla

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में चौकसी बढ़ाई जाए और बिना पास वालों को अंदर नहीं आने दिया जाए

IGMC alert after four cases of corona positive in Shimla
शिमला में कोरोना पॉजिटिव के चार मामले आने के बाद, आईजीएमसी अलर्ट
author img

By

Published : May 26, 2020, 6:35 PM IST

शिमलाः जिला में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद आईजीएमसी में अलर्ट कर दिया गया है. अस्पताल में जगह – जगह पर सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, जो बिना जरूरी काम के अस्पताल में घूमने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

वहीं, आईजीएमसी गेट को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए गए हैं. अस्पताल में बिना पास के किसी व्यक्ति को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. सभी वार्डों के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. अस्पताल में तीमारदारों को पहले ही सुचित किया गया है कि कोई भी बिना काम के बाहर न घूमे जरूरी काम पर ही पास के साथ अस्पताल आये.

अस्पताल के गेट पर लाउड स्पीकर से लोगों को कोरोना को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए भी कहा जा रहा है. तिमारदारों व मरीजों से बिना काम परिसर में ना खड़े होने की अपील की जा रही है.

लोगों को गेट पर ही बताया जा रहा है कि अस्पताल में जाने से पहले अपना स्कैनिंग करवा लें और यदि बुखार आये तो तुरन्त ओपीडी में जांच करवाएं. वहीं, मंगलवार को दो दिन बाद अस्पताल खुलते ही ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ भी देखने को मिली. मौके पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने तिमारदारों को कतारों में खड़ा करवाया और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में बताते रहे.

इन वार्डों में लगी भीड़

मंगलवार को ऑर्थो, मेडिसिन सर्जरी ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रहीं, जिससे मरीजों तिमारदारों को घण्टों कतारों में खड़ा रहना पड़ा. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पताल में निर्देश दिये गए हैं कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि बिना मास्क कोई ना हो और गेट से अंदर जाते समय व ओपीडी में जाते समय सsनिटाइजर से हैंड वॉश किया जाए.

वहीं, आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में चौकसी बढ़ाई जाए और बिना पास वालों को अंदर नहीं आने दिया जाए.

ये भी पढ़ें: सिरमौर की मंडी में 'सफेद' सोना, गाड़ियों की कमी से किसान व व्यापारी परेशान

शिमलाः जिला में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद आईजीएमसी में अलर्ट कर दिया गया है. अस्पताल में जगह – जगह पर सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, जो बिना जरूरी काम के अस्पताल में घूमने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

वहीं, आईजीएमसी गेट को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए गए हैं. अस्पताल में बिना पास के किसी व्यक्ति को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. सभी वार्डों के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. अस्पताल में तीमारदारों को पहले ही सुचित किया गया है कि कोई भी बिना काम के बाहर न घूमे जरूरी काम पर ही पास के साथ अस्पताल आये.

अस्पताल के गेट पर लाउड स्पीकर से लोगों को कोरोना को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए भी कहा जा रहा है. तिमारदारों व मरीजों से बिना काम परिसर में ना खड़े होने की अपील की जा रही है.

लोगों को गेट पर ही बताया जा रहा है कि अस्पताल में जाने से पहले अपना स्कैनिंग करवा लें और यदि बुखार आये तो तुरन्त ओपीडी में जांच करवाएं. वहीं, मंगलवार को दो दिन बाद अस्पताल खुलते ही ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ भी देखने को मिली. मौके पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने तिमारदारों को कतारों में खड़ा करवाया और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में बताते रहे.

इन वार्डों में लगी भीड़

मंगलवार को ऑर्थो, मेडिसिन सर्जरी ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रहीं, जिससे मरीजों तिमारदारों को घण्टों कतारों में खड़ा रहना पड़ा. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पताल में निर्देश दिये गए हैं कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि बिना मास्क कोई ना हो और गेट से अंदर जाते समय व ओपीडी में जाते समय सsनिटाइजर से हैंड वॉश किया जाए.

वहीं, आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में चौकसी बढ़ाई जाए और बिना पास वालों को अंदर नहीं आने दिया जाए.

ये भी पढ़ें: सिरमौर की मंडी में 'सफेद' सोना, गाड़ियों की कमी से किसान व व्यापारी परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.