शिमला : केंद्र और राज्य सरकारो के निर्देश के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम के आगामी निर्देशों तक अंतरराज्य और राज्य के भीतर सार्वजनिक परिवहन सेवाएं संचालित नहीं कर रहा है.
एचआरटीसी प्रवक्ता के अनुसार निगम की फिलहाल सार्वजनिक सेवाएं शुरू करने की कोई भी योजना नहीं है. उन्होंने कहा की जनता इस संबंध में किसी भी अफवाह सोशल मीडिया के संदेश और अन्य किसी भी माध्यम से मिली सूचना पर विश्वास ना करें.
उन्होंने कहा कि पूर्व में करवाई गई सभी ऑनलाइन बुकिंग रद्द कर दी गई है. एचआरटीसी के ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल और अन्य सभी निजी बुकिंग पोर्टल पर भी 31 मार्च 2020 से आगामी निर्देशों तक बुकिंग बंद करवा दी गई है.
उन्होंने बताया कि एचआरटीसी बुकिंग के लिए दूरभाष व्हाट्सएप एसएमएस और ईमेल के माध्यम से किसी भी बैंक डिटेल क्रेडिट डेबिट कार्ड यूपीआई सूचना पासवर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी आदि की सूचना नहीं मानता है.
निगम सभी एडवांस रिजर्वेशन और अपने ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल मोबाइल ऐप के माध्यम से करता है और भुगतान की प्रक्रिया लिक पेमेंट गेटवे से की जाती है. जहां उपभोक्ता को स्वयं भुगतान करना होता है.