शिमलाः एचआरटीसी चालक मुख्य ड्राइविंग टेस्ट में भाग ले रहे उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है. पंचायत चुनावों के चलते निगम प्रबंधन ने ड्राइविंग टेस्ट तिथियों में बदलाव किया है. निगम प्रबंधन के चलते 19 और 21 जनवरी को शिमला तारदेवी मंडल में होने वाली मुख्य ड्राइविंग टेस्ट 27 और 29 जनवरी को होंगे.
प्रदेश में 17, 19 और 21 को पंचायत चुनाव हैं. निगम अधिकारियों ने बताया कि उम्मीदवार नई तिथियों के अनुसार 9 बजे फाइनल टेस्ट के लिए पहुंचे और अपने साथ जरूरी दस्तावेज साथ रखें. इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मंडलीय कार्यालय शिमला फोननंबर 0177-2812328 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं.
तारादेवी कार्यशाला में मेन ड्राइविंग
गौरतलब है कि नए साल में एचआरटीसी को नए 400 चालक मिलेंगे. निगम में चालकों की भर्ती दूसरे चरण में पहुंच गई है. वहीं, मेन ड्राइविंग टेस्ट भर्ती प्रकिया साल के पहले दिन 1 जनवरी से तारा देवी डिपो में शुरू हो गई है. निगम के चारों डिविजन शिमला, धर्मशाला, मंडी और हमीरपुर में प्री ड्राइविंग टेस्ट में पास हुए उम्मीदवार राजधानी शिमला स्थित तारादेवी कार्यशाला में मेन ड्राइविंग देंगे.
प्रतिदिन बुलाए गए 100 उम्मीदवार
इन मेन ड्राइविंग टेस्ट की शुरुआत में शुक्रवार को पहले दिन प्रबंधन ने 100 उम्मीदवार बुलाए थे. वहीं, फिलहाल प्रदेश भर से 1600 उम्मीदवारों को टेस्ट के लिए बुलाया है. यह टेस्ट प्रक्रिया आगामी दिनों तक जारी रहेगी. निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 100 उम्मीदवार बुलाए जाने थे. यदि किसी कारण से कोई उम्मीदवार मेन ड्राइविंग टेस्ट में नहीं पहुंचता है तो उसे अगले दिन टेस्ट में शामिल किया जाएगा.
शिमला में टेस्ट
वहींं, निगम के कुछ डिविजन में प्री भर्ती प्रकिया पूरी नहीं हुई है. ऐसे में इन डिविजनों में प्री टेस्ट पास करने के बाद मुख्य टेस्ट प्रकिया के लिए उम्मीदवार शिमला में टेस्ट देंगे. मुख्य टेस्ट प्रक्रिया के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा और मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद चालक निगम में भर्ती होंगे. भर्ती प्रकिया के बाद परीक्षाओं में उर्तीण उम्मीदवारों को ट्रेंनिग देने के बाद बसों में चढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 14 जनवरी को शिमला पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, पहले चरण में 590 स्वास्थ्य कर्मियों का होगा टीकाकरण