किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद मंगलवार को रिकांगपिओ में पूरे दिन एचआरटीसी बसों की आवाजाही ठप रही. हालांकि बर्फबारी बंद होने के बाद बसों को शिमला की ओर रवाना किया गया, लेकिन जिला के ऊपरी क्षेत्रों में परिवहन बसों की आवाजाही अभी भी ठप पड़ी हुई है.
लगातार बर्फबारी से जिला किन्नौर में परिवहन निगम के 19 रूटों में से केवल चार ही लोकल रूटों पर बस सेवा जारी है. जिला की सांगला घाटी, बाबा घाटी, रोपा घाटी, हॉगरंग घाटी बर्फबारी के कारण प्रभावित हुई है और इन क्षेत्रों में बड़े और छोटे वाहन नहीं चल रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही ठप रहने से अब दुकानदारों को भी ग्रामीण क्षेत्रों तक अपना सामान पहुंचाने में परेशानी आ रही है. जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में अब लोगों को रोजमर्रा का सामान खरीदना भी मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: माइनस तापमान में 2762 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, तैयारियां पूरी
इस साल भारी बर्फबारी से एचआरटीसी की बसों का रूट लगातार 18 दिनों तक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित हो रहे हैं. जिससे क्षेत्रों के लोगों सहित रोजाना सफर करने वाले लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ रहा है.