विकासनगर: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस मेन पट्टा टूटने से अचानक सड़क पर पलट गई. दुर्घटना के वक्त बस में महिलाएं, बच्चों सहित 35-40 यात्री सवार थे. बस हरिद्वार से शिमला की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना में चालक सहित दो लोगों को हल्की चोट आई हैं, जिनको पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
बता दें कि, हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस अचानक सड़क पर पलट गई. बस हरिद्वार-देहरादून से शिमला की ओर जा रही थी. इस दौरान हरिपुर क्वानु मोटर मार्ग पर सुबह करीब 9 बजे के आसपास बस सड़क पर ही पलट गई. बस पलटते ही बस में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई. आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
पढ़ें: देश री सबते पुरानी पार्टी कांग्रेस रे DNA च शामिल है परिवारवाद: संजय टंडन
चालक सुनील कुमार का कहना है कि बस का मेन पट्टा टूट जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं, राजस्व उप निरीक्षक रोशनलाल का कहना है कि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं सब लोग सुरक्षित हैं.
ये भी पढे़ं- भाजपा अपने ही वरिष्ठ नेताओं का नहीं कर रही सम्मान: सुंदर सिंह ठाकुर