ETV Bharat / city

शिमला: सड़क किनारे खड़े 2 युवकों को HRTC बस ने मारी टक्कर, चालक मौके से फरार - हिमाचल प्रदेश न्यूज

शिमला के टूटीकंडी बस अड्डे के समीप बाईपास पर एचआरटीसी की एक अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को कुचल डाला. दोनों घायल युवक सोलन जिला के बद्दी के रहने वाले हैं और अपने परिजनों के साथ शिमला में एक सगाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. हादसे में दोनों युवक घायल हुए हैं और उन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है.

shimla hrtc bus accident
दुर्घटनास्थल.
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:31 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के टूटीकंडी बस अड्डे के समीप बाईपास पर एचआरटीसी की एक अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को कुचल डाला. हादसे में दोनों युवक घायल हुए हैं और उन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है.

दोनों घायल युवक सोलन जिला के बद्दी के रहने वाले हैं और अपने परिजनों के साथ शिमला में एक सगाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. बताया जा रहा है कि बस का चालक नशे में धुत था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम दोनों युवक लघुशंका के लिए सड़क किनारे गए, इसी बीच आईएसबीटी टूटीकंडी से तेज गति से आ रही एचआरटीसी बस के चालक ने सड़क किनारे खड़े दोनों युवकों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद एक युवक खाई में गिर गया और दूसरा बस के नीचे फंस गया.

बस के नीचे फंसे एक युवक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया है. ये बस खाली थी और आईएसबीटी से आ रही थी. दोनों युवकों को घायल अवस्था में आईजीएमसी पहुंचाया गया, जहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

घायल युवकों के परिजनों ने बताया कि एचआरटीसी बस चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. चालक नशे में था और हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गया. बालूगंज पुलिस द्वारा इस दुर्घटना में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: 26 सितंबर तक हिमाचल को अलविदा कहेगा मानसून, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

शिमला: राजधानी शिमला के टूटीकंडी बस अड्डे के समीप बाईपास पर एचआरटीसी की एक अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को कुचल डाला. हादसे में दोनों युवक घायल हुए हैं और उन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है.

दोनों घायल युवक सोलन जिला के बद्दी के रहने वाले हैं और अपने परिजनों के साथ शिमला में एक सगाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. बताया जा रहा है कि बस का चालक नशे में धुत था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम दोनों युवक लघुशंका के लिए सड़क किनारे गए, इसी बीच आईएसबीटी टूटीकंडी से तेज गति से आ रही एचआरटीसी बस के चालक ने सड़क किनारे खड़े दोनों युवकों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद एक युवक खाई में गिर गया और दूसरा बस के नीचे फंस गया.

बस के नीचे फंसे एक युवक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया है. ये बस खाली थी और आईएसबीटी से आ रही थी. दोनों युवकों को घायल अवस्था में आईजीएमसी पहुंचाया गया, जहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

घायल युवकों के परिजनों ने बताया कि एचआरटीसी बस चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. चालक नशे में था और हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गया. बालूगंज पुलिस द्वारा इस दुर्घटना में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: 26 सितंबर तक हिमाचल को अलविदा कहेगा मानसून, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.