ETV Bharat / city

HRTC BUS ACCIDENT SHIMLA: शिमला में एचआरटीसी बस दुर्घटना में 1 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी के आरोप - shimla Hrtc bus accident

राजधानी शिमला में हुए बस हादसे ने शासन-प्रशासन के राहत व इंतजामों के पोल खोल कर रख दी. प्रशासनिक बदइंतजामी ने 23 वर्षीय युवक की जान ले ली. दरअसल बस के नीचे दबे दो यात्रियों को (shimla Hrtc bus accident) निकालने में 3 से 4 घंटे से ज्यादा समय लग गया. दोनों यात्री घंटों तक दर्द से करहाते रहे. पहले सरकारी मशीनरी घटनास्थल पर देरी से पहुंची. बाद में क्रेन की लोहे की रस्सियां तक टूट गई. इसके बाद उपनगर ढली से दूसरी क्रेन को बुलाया गया, वह भी काफी पुरानी थी. निजी क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर एक व्यक्ति को निकाला गया. जिसका आईजीमएसी में उपचार चल रहा है. रेस्क्यू टीम के पास गैस कटर तक नहीं था. धामी से गैस कटर मंगवाकर फंसे यात्री को निकाला गया.

HRTC BUS ACCIDENT SHIMLA
HRTC BUS ACCIDENT SHIMLA
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 9:09 PM IST

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस (shimla Hrtc bus accident) दोपहर करीब 2.30 बजे हीरानगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में एक युवक की जान चली गई, जबकि हादसे में यात्री घायल हुए हैं. जिनमें 2 गंभीर हैं. राजधानी में हुए इस हादसे ने शासन-प्रशासन के राहत व इंतजामों के पोल खोल कर रख दी. प्रशासनिक बदइंतजामी ने 23 वर्षीय युवक की जान ले ली.

दरअसल बस के नीचे दबे दो यात्रियों को निकालने में 3 से 4 घंटे से ज्यादा समय लग गया. दोनों यात्री घंटों तक दर्द से करहाते रहे. पहले सरकारी मशीनरी घटनास्थल पर देरी से पहुंची. बाद में क्रेन की लोहे की रस्सियां तक टूट गई. इसके बाद उपनगर ढली से दूसरी क्रेन को बुलाया गया, वह भी काफी पुरानी थी. निजी क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर एक व्यक्ति को निकाला गया. जिसका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है. रेस्क्यू टीम के पास गैस कटर तक नहीं था. धामी से गैस कटर मंगवाकर फंसे यात्री को निकाला गया.

प्रशासनिक लापरवाही से घटनास्थल (Hrtc bus accident shimla today) पर मौजूद लोगों का गुस्सा भी फूटा है. दुर्घटनाग्रस्त बस के एक यात्री ने आरोप जड़ा कि रेस्क्यू और राहत बचाव में देरी हुई है. अगर क्रेन समय पर पहुंच जाती, तो मौत के आगोश में समाया आकाश बच जाता. राहत कार्य में जुटे सेना से रिटायर एक व्यक्ति मनोहर ने चिल्लाते हुए कहा कि तीन घंटे से ज्यादा समय से यात्री बस के नीचे दबे हैं. अगर कोई मंत्री हादसे का शिकार होता और इस तरह फंसा होता तो कई गाड़ियों व क्रेन यहां रेस्क्यू के लिए पहुंच जाती. दो घंटे से बस के नीचे दबने से एक व्यक्ति दर्द से करहाते रहे.

बता दें कि करीब दोपहर पौने दो बजे के करीब बस संख्या एचपी 94-0379 हीरानगर के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. बस चालक व परिचालक के मुताबिक ट्रक की टक्कर लगने के बाद बस ने संतुलन खोया और पैरापिट तोड़ते हुए खाई में गिरी. घायलों की सूची है.

आईजीएमसी में 20 घायलों का उपचार चल रहा है जिसमें 18 मरीज ठीक है और उन्हें कल छुट्टी दे दी जाएगी जबकि 2 मरीज गंभीर हैं. घायलों को देखने के लिए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी पहुंचे उन्होंने मरीजों का हालचाल पूछा और उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना की आईजीएमसी केमिस्ट डॉक्टर जनक राज ने बताया कि आईजीएमसी में 20 मरीज लाए गए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और जिनके तीमारदार नहीं है आईजीएमसी उनकी भी सहायता कर रहा है और पूरी व्यवस्था कर रहा है.

घायलों की सूची-

1. सुरेश कुमार (59), पुत्र बेलीराम गांव अप्परला सराना मंडी.

2. कमलेश चंद (62) पुत्र शंकर लाल, समेली दाड़लाघाट सोलन.

3. सुष्मा देवी (38) पत्नी अरुण शर्मा, टिक्कर भुमली बड़सर जिला हमीरपुर

4. समक्ष (12) पुत्र अरुण शर्मा, टिक्कर भुमली बड़सर जिला हमीरपुर

5. परीक्षा (11) पुत्री नवीन, सियावाला जिला बिलासपुर

6. जोगेंद्रपाल (61) पुत्र लालमन राम, लादर घुमारवी जिला बिलासपुर

7. तन्वी (13) पुत्री नवीन सियावाला जिला बिलासपुर

8. प्रकाश चंद (40) पुत्र बृजलाल, अप्पर बरोट पौंटा सरकाघाट जिला मंडी.

9. फुला देवी (80) पत्नी शोभा राम, गांव तल्याणा, जिला बिलासपुर

10. महीपाल सिंह (42) गांव करलोटी, घुमारवीं जिला बिलासपुर.

11. यशमीत (9) पुत्र मुकेश निवासी गांव ममलीग अर्की जिला सोलन.

12. रेखा देवी (30) पत्नी मुकेश, निवासी गांव ममलीग अर्की जिला सोलन.

13. हिताक्षी (6) निवासी गांव ममलीग अर्की जिला सोलन

14. ज्योति (24) पुत्री राजकुमार, गांव बांगली बडसर जिला बिलासपुर.

15. कमल सिंह (48) पुत्र सोभा राम, गांव तल्याणा घुमारवीं जिला बिलासपुर.

16. पवन कुमार (52) पुत्र परस राम, सुंदर भवन कृष्णानगर शिमला.

17. सोभा राम (70) गांव तल्याणा घुमारवीं जिला बिलासपुर.

18. नीशा (39) पत्नी नवीन, गांव जुखाला तहसील सदर बिलासपुर.

19. रत्न चंद (34) पुत्र तुलसी राम, गांव बैमू अर्की जिला सोलन.

20. ललित कुमार (25) पुत्र मुकेश गांव बैमू अर्की जिला सोलन

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस (shimla Hrtc bus accident) दोपहर करीब 2.30 बजे हीरानगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में एक युवक की जान चली गई, जबकि हादसे में यात्री घायल हुए हैं. जिनमें 2 गंभीर हैं. राजधानी में हुए इस हादसे ने शासन-प्रशासन के राहत व इंतजामों के पोल खोल कर रख दी. प्रशासनिक बदइंतजामी ने 23 वर्षीय युवक की जान ले ली.

दरअसल बस के नीचे दबे दो यात्रियों को निकालने में 3 से 4 घंटे से ज्यादा समय लग गया. दोनों यात्री घंटों तक दर्द से करहाते रहे. पहले सरकारी मशीनरी घटनास्थल पर देरी से पहुंची. बाद में क्रेन की लोहे की रस्सियां तक टूट गई. इसके बाद उपनगर ढली से दूसरी क्रेन को बुलाया गया, वह भी काफी पुरानी थी. निजी क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर एक व्यक्ति को निकाला गया. जिसका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है. रेस्क्यू टीम के पास गैस कटर तक नहीं था. धामी से गैस कटर मंगवाकर फंसे यात्री को निकाला गया.

प्रशासनिक लापरवाही से घटनास्थल (Hrtc bus accident shimla today) पर मौजूद लोगों का गुस्सा भी फूटा है. दुर्घटनाग्रस्त बस के एक यात्री ने आरोप जड़ा कि रेस्क्यू और राहत बचाव में देरी हुई है. अगर क्रेन समय पर पहुंच जाती, तो मौत के आगोश में समाया आकाश बच जाता. राहत कार्य में जुटे सेना से रिटायर एक व्यक्ति मनोहर ने चिल्लाते हुए कहा कि तीन घंटे से ज्यादा समय से यात्री बस के नीचे दबे हैं. अगर कोई मंत्री हादसे का शिकार होता और इस तरह फंसा होता तो कई गाड़ियों व क्रेन यहां रेस्क्यू के लिए पहुंच जाती. दो घंटे से बस के नीचे दबने से एक व्यक्ति दर्द से करहाते रहे.

बता दें कि करीब दोपहर पौने दो बजे के करीब बस संख्या एचपी 94-0379 हीरानगर के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. बस चालक व परिचालक के मुताबिक ट्रक की टक्कर लगने के बाद बस ने संतुलन खोया और पैरापिट तोड़ते हुए खाई में गिरी. घायलों की सूची है.

आईजीएमसी में 20 घायलों का उपचार चल रहा है जिसमें 18 मरीज ठीक है और उन्हें कल छुट्टी दे दी जाएगी जबकि 2 मरीज गंभीर हैं. घायलों को देखने के लिए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी पहुंचे उन्होंने मरीजों का हालचाल पूछा और उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना की आईजीएमसी केमिस्ट डॉक्टर जनक राज ने बताया कि आईजीएमसी में 20 मरीज लाए गए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और जिनके तीमारदार नहीं है आईजीएमसी उनकी भी सहायता कर रहा है और पूरी व्यवस्था कर रहा है.

घायलों की सूची-

1. सुरेश कुमार (59), पुत्र बेलीराम गांव अप्परला सराना मंडी.

2. कमलेश चंद (62) पुत्र शंकर लाल, समेली दाड़लाघाट सोलन.

3. सुष्मा देवी (38) पत्नी अरुण शर्मा, टिक्कर भुमली बड़सर जिला हमीरपुर

4. समक्ष (12) पुत्र अरुण शर्मा, टिक्कर भुमली बड़सर जिला हमीरपुर

5. परीक्षा (11) पुत्री नवीन, सियावाला जिला बिलासपुर

6. जोगेंद्रपाल (61) पुत्र लालमन राम, लादर घुमारवी जिला बिलासपुर

7. तन्वी (13) पुत्री नवीन सियावाला जिला बिलासपुर

8. प्रकाश चंद (40) पुत्र बृजलाल, अप्पर बरोट पौंटा सरकाघाट जिला मंडी.

9. फुला देवी (80) पत्नी शोभा राम, गांव तल्याणा, जिला बिलासपुर

10. महीपाल सिंह (42) गांव करलोटी, घुमारवीं जिला बिलासपुर.

11. यशमीत (9) पुत्र मुकेश निवासी गांव ममलीग अर्की जिला सोलन.

12. रेखा देवी (30) पत्नी मुकेश, निवासी गांव ममलीग अर्की जिला सोलन.

13. हिताक्षी (6) निवासी गांव ममलीग अर्की जिला सोलन

14. ज्योति (24) पुत्री राजकुमार, गांव बांगली बडसर जिला बिलासपुर.

15. कमल सिंह (48) पुत्र सोभा राम, गांव तल्याणा घुमारवीं जिला बिलासपुर.

16. पवन कुमार (52) पुत्र परस राम, सुंदर भवन कृष्णानगर शिमला.

17. सोभा राम (70) गांव तल्याणा घुमारवीं जिला बिलासपुर.

18. नीशा (39) पत्नी नवीन, गांव जुखाला तहसील सदर बिलासपुर.

19. रत्न चंद (34) पुत्र तुलसी राम, गांव बैमू अर्की जिला सोलन.

20. ललित कुमार (25) पुत्र मुकेश गांव बैमू अर्की जिला सोलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.