शिमलाः स्वतंत्रता के 75 साल पूरा होने पर इस साल स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) में भी इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day in Himachal Pradesh University) खास रहने वाला है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कार्यक्रम में करगिल शहीद हवलदार डोलाराम (Kargil Martyr Dola Ram) की पत्नी प्रेमी देवी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. इस दौरान तिरंगा कुलपति प्रो.सिकंदर फहराएंगे.
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से करगिल शहीद डोलाराम की पत्नी को सम्मानित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में युद्ध में शहीद हुए हवलदार डोलाराम की शहादत को याद किया जाएगा. करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानियों के मंसूबों को पस्त करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) में हवलदार डोलाराम ने अहम भूमिका निभाई थी.
जिला कुल्लू के आनी से संबंध रखने वाले हवलदार डोलाराम ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) के टॉप पर बनकर में छिपे 17 दुश्मनों को बिना हथियार ही मार गिराया था. देश की रक्षा में डोलाराम ने अपने प्राणों की आहुति दे डाली, लेकिन भारत माता का सिर झुकने नहीं दिया. शहीद हवलदार डोलाराम के परिवार में उनकी धर्मपत्नी प्रेमी देवी और उनके दो बेटे अश्वनी व अंकुश हैं. प्रेमी देवी का सपना है कि उनके दोनों बेटे अपने पिता डोलाराम की तरह भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करें.
ये भी पढ़ें: अब एक Click पर हिमाचली शिल्पकारों के उत्पाद होंगे उपलब्ध, इस कंपनी से हुआ MOU साइन