शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्तियां होंगी. इन पदों को भरने से पहले एचपीयू ने बड़ा फैसला लिया है. सोमवार को एचपीयू में हुई कार्यकारिणी परिषद की बैठक में शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है.
कार्यकारिणी परिषद की स्वीकृति मिलने के बाद अब एचपीयू में शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 2 हजार रुपये जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 1 हजार रुपये शुल्क देना होगा. पहले सामान्य वर्ग के लिए यह शुल्क एक हजार और आरक्षित पद के लिए पांच सौ रुपये था.
वहीं, गैर शिक्षक कर्मचारियों वर्ग में सामान्य वर्ग को 12 सौ रुपये और आरक्षित वर्ग को 6 सौ रुपये आवेदन शुल्क एचपीयू को देना होगा. इससे पहले यह शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 300 रुपये रखा गया था.
जानकारी के अनुसार रिक्त पदों को दिसंबर माह में भरा जाएगा. जिसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से विज्ञापन जारी किए जाएंगे. वहीं, कार्यकारिणी की बैठक में कई अन्य फैसले भी लिए गए.
ये भी पढ़ें: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में साईं हॉस्टल का दबदबा, फाइनल में शिमला को दी मात