शिमलाः दुनिया भर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. भारत में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, हिमाचल में सबसे राहत की खबर यह है कि एक सप्ताह से कोई मामला पॉजिटिव नहीं आया है.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए कर्फ्यू में पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए आम लोगों की हिफाजत के लिए सड़कों पर पहरा दे रहा हैं. सूबे के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को शिमला के संजौली में कोरोना वॉरियर्स को पुलिस क्लब एवं नशा निवारण समिति ढली द्वारा निर्मित किए गए फेस मास्क वितरित किए.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि संकट इस समय में विभिन्न क्षेत्रों के तहत लोगों द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है. जिसमें सफाई, स्वास्थ्य कर्मचारी इत्यादि शामिल है. इसके साथ-साथ पुलिस प्रशासन द्वारा भी इस घड़ी में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं, जो अपने आप को जोखिम में डालकर मानवता की सेवा कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शिमला के संजौली में पुलिस क्लब एवं नशा निवारण समिति ढली द्वारा मानवता की सेवा में लगे पुलिस के जवानों को फेस शिल्ड वितरित किए गए. फेस मास्क लगाने से कोरोना वॉरियर्स को किसी नुकसानदायक कीटाणु के सीधे संपर्क में आने से रोकने में सहायता करेगा.
ये भी पढ़ें- कालका-शिमला ट्रेन बंद होने से रेलवे को नुकसान, कुलियों की रोजी रोटी छिनी