शिमला: जयराम सरकार द्वारा देश-विदेश से लाए जा रहे निवेशकों को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. विपक्षी दल इसके खिलाफ डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती के मौके पर 'सेव हिमाचल अभियान' शुरू करने जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार देश-विदेश के बिल्डरों और कारोबारियों को प्रदेश में बुलाकर यहां की जमीनों की बोली लगा रही है, लेकिन कांग्रेस उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी और इसका विरोध सदन में करेगी.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले से ही जो उद्योग चल रहे हैं वो यहां से पलायन कर रहे हैं और सरकार हिमाचल को बेचने के लिए बाहर से निवेशक बुला रही है. उन्होंने बताया कि सरकार निवेशकों को 118 में रियायत दे रही है और कोई टेंडर नहीं किए जा रहे, बल्कि एमओयू साइन कर रहे हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि डॉ. परमार ने हिमाचल को बचाने के लिए ही धारा 118 का प्रावधान किया था. उन्होंने बताया कि बीजेपी की सरकार जब भी आती है हिमाचल फॉर सेल के लिए छूट दी जाती है, लेकिन कांग्रेस इसे सहन नहीं करेगी.
बता दें कि हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती के मौके पर कांग्रेस सेव हिमाचल कम्पैन शुरू करने जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के सभी विधायक शामिल होंगे. इसके अलावा सभी जिलों में जाकर लोगों को इससे अवगत कराएगी.