ETV Bharat / city

शिमला में शहीद अंकुश ठाकुर को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, कुलदीप राठौर ने स्मारक बनाने की कही बात - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

शिमला में शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कार्यकर्ताओं के साथ 16 जून को गलवान घाटी में शहीद हुए अंकुश ठाकुर को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में श्रद्धांजलि दी. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस ने हमीरपुर में शहीद अंकुश ठाकुर का स्मारक बनाने की बात कही.

martyr ankush thakur
शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 3:02 PM IST

शिमला: भारत चीन सीमा पर 16 जून को शहीद हुए जवानों को पूरे देश में श्रद्धांजलि दी जा रही है, तो वहीं, शुक्रवार को राजधानी शिमला में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शहीद अंकुश ठाकुर की शहादत को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने शहीद अंकुश ठाकुर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने शहीद अंकुश ठाकुर की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा.

HP congress gave tribute to martyr ankush thakur
अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भारत चीन विवाद में भारतीय सेना के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं, उन्हीं में से हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के कडोहता निवासी अंकुश ठाकुर भी हैं, जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि शहीद अंकुश का हमीरपुर में स्मारक बनाया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही कमेटी गाठित की जाएगी.

वीडियो

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वो बीते गुरुवार शहीद अंकुश ठाकुर के घर उनके परिवार वालों को सांत्वना देने गए थे. साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का संदेश भी शहीद के परिजनों तक पहुंचाया. बता दें कि 16 जून को गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए देश के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें से हमीरपुर के 21 वर्षीय अंकुश ठाकुर भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू प्रशासन ने सब्जी मंडियों के लिए जारी किए निर्देश, वाहनों की आवाजाही होगी कम

शिमला: भारत चीन सीमा पर 16 जून को शहीद हुए जवानों को पूरे देश में श्रद्धांजलि दी जा रही है, तो वहीं, शुक्रवार को राजधानी शिमला में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शहीद अंकुश ठाकुर की शहादत को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने शहीद अंकुश ठाकुर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने शहीद अंकुश ठाकुर की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा.

HP congress gave tribute to martyr ankush thakur
अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भारत चीन विवाद में भारतीय सेना के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं, उन्हीं में से हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के कडोहता निवासी अंकुश ठाकुर भी हैं, जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि शहीद अंकुश का हमीरपुर में स्मारक बनाया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही कमेटी गाठित की जाएगी.

वीडियो

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वो बीते गुरुवार शहीद अंकुश ठाकुर के घर उनके परिवार वालों को सांत्वना देने गए थे. साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का संदेश भी शहीद के परिजनों तक पहुंचाया. बता दें कि 16 जून को गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए देश के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें से हमीरपुर के 21 वर्षीय अंकुश ठाकुर भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू प्रशासन ने सब्जी मंडियों के लिए जारी किए निर्देश, वाहनों की आवाजाही होगी कम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.