शिमलाः हिमाचल में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कोरोना संकट के इस दौर में मतदान का नजारा भी बदला-बदला सा होगा. कुल 3.75 लाख लोग मतदान में हिस्सा लेंगे. सभी मतदान केंद्रों को सुरक्षा के लिहाज से सेनिटाइज किया जाएगा. मतदान केंद्रों पर कोरोना से जुड़े सभी इंतजाम होंगे.
होम क्वारंटाइन पर चल रहे लोगों के लिए खास व्यवस्था रहेगी. उन्हें डिस्पोजेबल दस्ताने मतदान केंद्र में उपलब्ध कराए जाएंगे. ये वोटर 4 बजे के बाद एक घंटे तक अपना वोट डाल सकेंगे. ये वोटर मास्क पहनकर वोट डाल पाएंगे. इन वोटरों को मतदान केंद्र के भीतर पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी ईवीएम तक ले जाएंगे. इस दौरान मतदान केंद्र में सिर्फ चुनाव ड्यूटी का एक अधिकारी तैनात रहेगा और अन्यों को बाहर कर दिया जाएगा.
निकाय चुनाव का बजा बिगुल
गौरतलब है कि हिमाचल में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. प्रदेश चुनाव आयोग ने नगर परिषद/नगर पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. चुनाव के लिए प्रत्याशी 24, 26 और 28 दिसंबर को नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 29 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 31 दिसंबर को नामांकन वापसी का दिन तय किया गया है. इसी दिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. 24 दिसंबर तक पोलिंग बूथों की सूची जारी की जाएगी.
10 जवनरी को होगा मतदान
29 नगर परिषद में 263 वार्ड और 21 नगर पंचायतों में 150 वार्ड के के लिए 10 जवनरी, 2021 को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा और इसके बाद तुरंत नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव की पूरी प्रक्रिया 12 जनवरी 2021 तक पूरी कर ली जाएगी. इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर ने अधिसूचना जारी की है. चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई.
ये भी पढ़ें- 10 जनवरी को होंगे नगर निकाय के लिए चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू