किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में लोगों ने होली उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया. जिला प्रशासन ने भी होली उत्सव पर एक दूसरे को रंग लगाकर होली के उत्सव को हर्षोल्लास से मनाया.
बता दें कि पूरे देश मे जहां कोरोना वायरस के खौफ के चलते कई क्षेत्रों में होली के उत्सव के कार्यक्रम प्रभावित हुए है. वहीं, किन्नौर में लोगों समेत प्रशासन ने बेखौफ होकर होली उत्सव को धूमधाम से मनाया.
बता दें कि जिला किन्नौर के विभिन्न पंचायतों में होली उत्सव पर पारंपरिक तरीके से भी गांव-गांव मे जाकर लोगों ने आपस मे होली के उत्सव को मनाया. वहीं, होली उत्सव के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई.
ये भी पढ़ें: सिंधिया के इस्तीफे पर बोले विक्रमादित्य, पार्टी को आत्मचिंतन करने की जरूरत