किन्नौर: किन्नौर कांग्रेस और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी (Himachal Youth Congress President Nigam Bhandari) के बीच आपसी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही (Kinnaur congress conflict) है. दोनों ही सोशल मीडिया और मीडिया में एक दुसरे पर आरोप प्रतिआरोप लगाते हुए नजर आते हैं. किन्नौर कांग्रेस महासचिव निर्मलचंद्र ने आज रिकांग पिओ में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी पर फर्जीवाडे के आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के चुनाव गलत तरीके से करवाए गए थे. इसके साथ ही उन्होंने किन्नौर विधानसभा क्षेत्र से टिकट आवेदन की अफवाह फैलाने का आरोप भी निगम भंडारी पर लगाया. निर्मल चंद्र ने कहा कि किन्नौर जिले में कुल 38 हजार मत का प्रयोग पिछले विधानसभा और हाल ही मे हुए लोकसभा के उपचुनावों में हुआ है. लेकिन जब प्रदेश के अंदर युवा कांग्रेस संगठन के चुनाव हुए तो किन्नौर के अंदर 27 हजार युवाओं ने युवा कांग्रेस के चुनावों मे वोटिंग की, जो शक के दायरे में आता है. क्योंकि इतने युवाओं ने विधानसभा चुनावों में भी वोट नहीं किया. ऐसे में साफ जाहिर होता है कि युकां चुनाव में फर्जीवाडा हुआ था.
उन्होंने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने युवा कांग्रेस के चुनाव में गलत तरीके से आधार कार्ड के माध्यम से भाजपा के लोगों के वोट भी मांगे थे और क्षेत्र में विधानसभा वोटिंग (Himachal Assembly Election) संख्या से अधिक वोट उनके चुनावों मे होना फर्जीवाडे (Kinnaur congress on Nigam Bhandari) की ओर इशारा करता है. जिसे किन्नौर कांग्रेस कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि पहले तो निगम भंडारी ने युकां चुनाव में फर्जीवाडा किया और अब किन्नौर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए टिकट की झुठी दावेदारी करने की बाते वह सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. जबकि वर्तमान विधायक जगत सिंह नेगी अब तक जिले का चार बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन ने जगत सिहं नेगी का नाम ही टिकट के लिए हाईकमान को भेजा है और जगत सिंह नेगी की अगुवाई में ही कांग्रेस जिले के अंदर चुनाव लड़ने का काम करेगी.