शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 21 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. प्रदेश में बीते दिन भी शिमला सहित कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई थी जिससे तापमान में दस डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए. जिससे मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग की ओर से आज भी कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग प्रदेश में 25 जून के बाद ही मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा (Himachal Weather Update) कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान का यह समय बारिश हुई है. जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि आगामी 3 दिन तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान प्रदेश के सात जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून इस बार देरी से दस्तक दे सकता है. प्रदेश में 25 जून के बाद ही मानसून के दस्तक देगा. जिसके चलते आने वाले दिनों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. इस बार मानूसन सामान्य रहने की आशंका है. बता दें कि प्रदेश में बारिश काफी कम हो रही है. जिसके चलते प्रदेश के सूखे जैसे हालात बने हुए है. जल स्त्रोत के सूखने के साथ ही फसलों पर मार पड़ रही है. वहीं, इस बार मानसून के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं- जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा ने युवाओं को बांटी Sports Kits, कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने किया सवाल- पैसा कहां से आया