शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के बाद स्वागत की होड़ नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुखिया प्रतिभा सिंह का शिमला पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इससे पहले परवाणु, जाबली, धर्मपुर, सोलन, कुमारहट्टी, कंडाघाट में भी उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद प्रतिभा सिंह सोमवार को दिल्ली से शिमला लौट आई हैं. विधानसभा चुनाव से (Pratibha Singh reached Shimla) पहले शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी चुनावी माहौल बनाने में जुट गई है.
इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह दिल्ली कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त करने गई थी. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी ने सबको एक साथ लेकर चलने को कहा है, जिस पर अमल किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी को एकजुट होकर 2022 का चुनाव लड़ना (Himachal Vidhan Sabha Election 2022) है और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनानी है. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल में कहीं भी नहीं है. कांग्रेस की लड़ाई भाजपा से है, लेकिन भाजपा से प्रदेश की जनता का मोह भंग हो चुका है.
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि (Pratibha Singh reached Shimla) भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाई है. ऐसे में लोगों का समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती है. वीरभद्र सिंह की तुलना तो न हम कर सकते हैं और जैसा उन्होंने नेतृत्व किया है शायद ही आने वाले समय ऐसा कोई नेता होगा, जो प्रदेश को नेतृत्व दे सके. लेकिन हिमाचल कांग्रेस राजा वीरभद्र सिंह के पद चिन्हों पर चल कर प्रदेश का विकास करेगी और एकजुट होकर काम करेगी.
ये भी पढ़ें: सोलन में प्रतिभा सिंह का स्वागत, संगठन में दिया फेरबदल का संकेत