शिमलाः प्रदेश में यूजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से डेटशीट जारी कर दी गई है. यूजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेंगी. परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेशभर में 134 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर इन परीक्षाओं को करवाया जाना है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है, जहां पर कम संख्या में छात्रों का सीटिंग शेड्यूल सोशल डिस्टेंसिंग के आधार किया जाएगा.
ऐसे मिलेंगे रोल नंबर
एग्जाम मॉर्निंग और इवनिंग दो सेशन में करवाए जाएंगे. पहला सेशन सुबह 9 बजे से 12 बजे और दूसरा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित करवाया जाएगा. 36 हजार से अधिक स्टूडेंट्स यूजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं में बैठेंगे. परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. छात्रों को उनके एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जीएस नेगी ने बताया कि एग्जाम को लेकर विश्वविद्यालय ने अपने स्तर पर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोरोना संक्रमण के बीच में परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी नियमों का पालन किया जाएगा.
बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से भी सभी राज्यों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि यूजी के अंतिम छात्रों की परीक्षाओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से करवाया जाए. इसी के आधार पर प्रदेश में भी यूजी के छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाने का फैसला सरकार की ओर से लिया गया था, जिसके आधार पर विश्वविद्यालय ने एग्जाम को लेकर डेटशीट जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य सिंह की मांग, कोरोना संक्रमित BJP नेता पर दर्ज हो हत्या के प्रयास का केस
ये भी पढ़ें- ऊना में सेना के जवान की पत्नी से बाबा ने ठग लिए 9.20 लाख