ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 364 केस सामने आए हैं. साथ ही दो लोगों की मौत हुई है. सोमवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,923 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3,663 हैं.जिला में अब तक कोरोना से 17 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, मंगलवार को सोलन जिला में 107 कोरोना वायरस के नए सामने आए हैं. इसकी अधिकारिक पुष्टि डॉक्टर एनके गुप्ता ने की है.

himachal top news today till 9am
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:10 AM IST

हिमाचल में 3,663 हुए कोरोना के एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 364 केस सामने आए हैं. साथ ही दो लोगों की मौत हुई है. सोमवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,923 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3,663 हैं.

7 गर्भवती महिलाओं समेत सोलन में 107 नए मामले

जिला में अब तक कोरोना से 17 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, मंगलवार को सोलन जिला में 107 कोरोना वायरस के नए सामने आए हैं. इसकी अधिकारिक पुष्टि डॉक्टर एनके गुप्ता ने की है.

कोरोना से मरने वालों के शव नहीं ले रहे परिजन

जिला कांगड़ा में मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. लोगों में कोरोना का खौफ इतना है कि मृतकों के शव तक परिजन नहीं ले रहे हैं. लोग इस कदर डरे हुए हैं कि अपने ही परिजनों का अंतिम संस्कार करने से डर रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ही कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. इसके चलते परेशानियां और बढ़ गई है.

राठौर की बीजेपी को चेतावनी: महाराष्ट्र के नाम पर प्रदेश में अशांति फैलाने का न करें प्रयास

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र के नाम पर प्रदेश में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. महाराष्ट्र में बीएमसी की कार्रवाई का विरोध कर हिमाचल बीजेपी कांग्रेस नेताओं पर अपनी भड़ास निकाल कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.

नम आंखों से दी शहीद अत्तर राणा को अंतिम विदाई

भारत चीन की सीमा पर शहीद हुए अत्तर राणा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव धारचांदना में किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने नम आंखों से साथ शहीद को अंतिम विदाई दी. चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने अमर जवान अत्तर सिंह राणा की शहादत पर पूरे हिमाचल को गर्व है. शहीद परिवार के साथ उनकी और सरकार की संवेदानाएं हैं

योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में पिछड़े कई विभाग

पिछले पांच साल में 20 अनुदानों में से 24 मामले ऐसे हैं, जहां निरंतर पूरी रकम खर्च नहीं हो पा रही है. उनमें से तीन मामले ऐसे हैं, जहां हर वर्ष ये बचत यानी कर्म खर्च सौ करोड़ रुपए से अधिक रहा है. ये शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास विभाग हैं.

स्वच्छता को ग्रहण लगाती जोगिंद्रनगर ब्यास वैली कॉरपोरेशन

ब्यास वैली कारपोरेशन जोगिंद्रनगर की आवासीय कॉलोनी परिसर में लंबे अरसे से कचरे के ढेर लगे हैं. कचरे के ढेरों से आने वाली बदबू लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. इन कचरे के ढेरों को एक माह से भी अधिक हो गया है, लेकिन इसे अभी तक हटाया नहीं गया है.

जगदीश सिपहिया ने ठोकी KCCB चुनाव में ताल

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने कहा कि प्रदेश सरकार केसीसीबी के चुनाव भी समय पर नहीं करवा पाई है. प्रदेश सरकार का कार्यकाल दो साल का रह गया है तब सरकार को चुनाव करवाने की याद आई है.

बिलासपुर में पेड़ से टकराई बाइक

जिला बिलासपुर में पंजाब हिमाचल की सीमा पर चिकनी खड्ड के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है.

हिमाचल में सिंतबर तक रहेगा मौसम खराब

हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, चंबा में 19 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग द्वारा राज्य के उक्त क्षेत्रों में इस अवधि के दौरान एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. राज्य के मैदानी व उच्च पवर्तीय क्षेत्रों में 20 सितंबर तक धूप खिलने की संभावना भी जताई जा रही है.

हिमाचल में 3,663 हुए कोरोना के एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 364 केस सामने आए हैं. साथ ही दो लोगों की मौत हुई है. सोमवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,923 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3,663 हैं.

7 गर्भवती महिलाओं समेत सोलन में 107 नए मामले

जिला में अब तक कोरोना से 17 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, मंगलवार को सोलन जिला में 107 कोरोना वायरस के नए सामने आए हैं. इसकी अधिकारिक पुष्टि डॉक्टर एनके गुप्ता ने की है.

कोरोना से मरने वालों के शव नहीं ले रहे परिजन

जिला कांगड़ा में मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. लोगों में कोरोना का खौफ इतना है कि मृतकों के शव तक परिजन नहीं ले रहे हैं. लोग इस कदर डरे हुए हैं कि अपने ही परिजनों का अंतिम संस्कार करने से डर रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ही कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. इसके चलते परेशानियां और बढ़ गई है.

राठौर की बीजेपी को चेतावनी: महाराष्ट्र के नाम पर प्रदेश में अशांति फैलाने का न करें प्रयास

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र के नाम पर प्रदेश में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. महाराष्ट्र में बीएमसी की कार्रवाई का विरोध कर हिमाचल बीजेपी कांग्रेस नेताओं पर अपनी भड़ास निकाल कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.

नम आंखों से दी शहीद अत्तर राणा को अंतिम विदाई

भारत चीन की सीमा पर शहीद हुए अत्तर राणा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव धारचांदना में किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने नम आंखों से साथ शहीद को अंतिम विदाई दी. चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने अमर जवान अत्तर सिंह राणा की शहादत पर पूरे हिमाचल को गर्व है. शहीद परिवार के साथ उनकी और सरकार की संवेदानाएं हैं

योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में पिछड़े कई विभाग

पिछले पांच साल में 20 अनुदानों में से 24 मामले ऐसे हैं, जहां निरंतर पूरी रकम खर्च नहीं हो पा रही है. उनमें से तीन मामले ऐसे हैं, जहां हर वर्ष ये बचत यानी कर्म खर्च सौ करोड़ रुपए से अधिक रहा है. ये शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास विभाग हैं.

स्वच्छता को ग्रहण लगाती जोगिंद्रनगर ब्यास वैली कॉरपोरेशन

ब्यास वैली कारपोरेशन जोगिंद्रनगर की आवासीय कॉलोनी परिसर में लंबे अरसे से कचरे के ढेर लगे हैं. कचरे के ढेरों से आने वाली बदबू लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. इन कचरे के ढेरों को एक माह से भी अधिक हो गया है, लेकिन इसे अभी तक हटाया नहीं गया है.

जगदीश सिपहिया ने ठोकी KCCB चुनाव में ताल

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने कहा कि प्रदेश सरकार केसीसीबी के चुनाव भी समय पर नहीं करवा पाई है. प्रदेश सरकार का कार्यकाल दो साल का रह गया है तब सरकार को चुनाव करवाने की याद आई है.

बिलासपुर में पेड़ से टकराई बाइक

जिला बिलासपुर में पंजाब हिमाचल की सीमा पर चिकनी खड्ड के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है.

हिमाचल में सिंतबर तक रहेगा मौसम खराब

हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, चंबा में 19 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग द्वारा राज्य के उक्त क्षेत्रों में इस अवधि के दौरान एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. राज्य के मैदानी व उच्च पवर्तीय क्षेत्रों में 20 सितंबर तक धूप खिलने की संभावना भी जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.