शिमला: शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले हिमाचल के 19 शिक्षकों को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया. राजभवन शिमला में हुए राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम में 16 शिक्षकों को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने (Governor honored 16 teachers of Himachal) सम्मानित किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम शाम 5:30 बजे शुरू हुआ. मुख्यमंत्री व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए.
सोमवार को राजभवन में 16 शिक्षकों को सम्मानित (Himachal Teachers Day Celebrations) किया गया. इनमें 15 शिक्षक वह हैं, जिन्हें इस साल राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. जबकि कमल किशोर जिन्हें पिछले साल राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. उन्हें इस साल सरकार ने राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर (Himachal Teacher Award) सम्मानित किया. वहीं, तीन शिक्षकों को दिल्ली में हुए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राज्यपाल को शॉल व टोपी पहना कर सम्मानित किया. प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार ने सभी शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अध्यापक भविष्य का निर्माता होता है. जब उनके पढ़ाये छात्र सफलता हासिल करते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी शिक्षकों को होती है.
इन्हें मिला सम्मान: शिमला के घणाहट्टी स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश कुमार, कुपवी स्कूल के प्रवक्ता (अर्थशास्त्र) राय सिंह रावत, जिला मंडी के भंगरोटू स्कूल के डीपीई विनोद कुमार, गोहर स्कूल के डीएम चमन लाल, कांगड़ा के पलियार स्कूल के प्रवक्ता हिंदी कुलदीप सिंह, सोलन के रामपुर स्कूल के टीजीटी मेडिकल प्रदीप कुमार, सिरमौर के लाणा मियून स्कूल के टीजीटी नॉन मेडिकल निशिकांत, ऊना के बसाल स्कूल के ओटी चमन लाल, बिलासपुर के कोटला स्कूल की जेबीटी अच्छरा लता, हमीरपुर के पालविन स्कूल के जेबीटी मोहन लाल शर्मा का चयन आवेदन के आधार पर हुआ है. जिला कुल्लू के बरान स्कूल के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ठाकुर, मंडी के धरोटधार स्कूल के टीजीटी नॉन मेडिकल हरीश कुमार ठाकुर और जिला सिरमौर के सारहन स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया.
दिल्ली में इन्हें मिला राष्ट्रीय पुरस्कार: दिल्ली में प्रदेश के तीन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें जेबीटी शिक्षक युद्धवीर जीपीएस अंगोया जिला चंबा, वीरेंद्र कुमार टीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगड़ा व अमित कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग शिमला को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: Teachers Day Special: जब चेला बना मुख्यमंत्री और गुरु बना मंत्री