शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (himachal state co operative bank) ग्राहकों की सुविधाओं के लिए कई कई योजनाएं चला रहा है. बैंक ने पिछले चार सालों में रिकॉर्ड लाभ प्राप्त किया है. इस वर्ष बैंक ने 225 करोड़ का लाभ अर्जित किया है. हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा ने कहा कि बैंक की स्थापना तीन बैंकों के विलय से 1953 में हुई.
सहकारी बैंक की गिनती आज देश के अग्रणी बैंकों में हैं. 31 मॉर्च 2022 तक 19 हजार 944 करोड़ का कारोबार किया है. चार वर्षों में 13 प्रतिशत ज्यादा है. बैंक ने हाल ही में लोगों की सुविधा के लिए नई स्कीम शुरू की है. 1-1-16 से सभी कर्मचारियों को रिवाइज्ड पे स्केल (State co operative bank official press conference ) दिया जाएगा. इससे बैंक पर 80 करोड़ का बोझ पड़ेगा. वहीं, इससे प्रत्येक कर्मचारी को 3 हजार से तीस हजार का फायदा होगा.
वहीं, बैंक में 59 असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती (Recruitment of 59 assistant manager in bank) की जाएगी. उन्होंने कहा कहना था कि बैंक में पिछले 4 सालों से सभी कर्मचारियों चपरासी से लेकर डीजीएम तक प्रमोशन की गई है. उन्होंने कहा कि बैंक के ग्राहकों को भी सुविधा प्रदान की गई है, जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो. उन्हें कहा कि बैंक की कार्य प्रणाली को सरल बनाया गया है, जिससे बैंक आने वाले किसी व्यक्ति को परेशानी न हो.
उन्होंने कहा कि लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है. चाहे वह स्कूली बच्चों के लिए मोबाइल को लैपटॉप हो लेने के लिए भी व्यवस्था की गई है, जिसे स्कूली छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित न रह पाए. उन्होंने कहा कि जो लोग समय पर लोन नहीं चुकता कर पाए उनके लिए वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी लाई गई, जिससे कि लोगों को लोन के बाद में परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं सुनने के लिए लोक अदालत में भी लगाई गई, जिसमें बैंक आने वाले ग्राहकों की समस्या सुलझाई गई.
ये भी पढ़ें: हर पंचायत में उपभोक्ताओं को बीएसएनएल देगा हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा