शिमला: प्राइवेट बस ऑपरेटर संघ की ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी के साथ गुरुवार को हुई मीटिंग (transport secretary meeting in Shimla) के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. अब शुक्रवार को बस ऑपरेटर (himachal private bus operator) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ मंडी में बैठक करेंगे. निजी बस ऑपरेटर संघ (private bus union shimla) ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार की ओर से टैक्स माफी और अन्य लंबित मांगों को लेकर जल्द समाधान नहीं किया गया तो 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री की रैली (pm modi rally in mandi) के लिए अपनी बसें उपलब्ध नहीं करवाएंगे. बस ऑपरेटर्स ने 27 दिसंबर को सांकेतिक हड़ताल (himachal bus operator strike) का इशारा भी किया है.
प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के साथ मीटिंग के बाद प्रदेश सरकार के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी जेसी शर्मा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सकारात्मक माहौल में बैठक हुई है. इनकी अधिकतर समस्याओं का समाधान कर दिया गया है. इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ मंडी में बैठक करेंगे. तभी इनकी मांगों को लेकर औपचारिक घोषणा भी की जा सकेगी. यूनियन के पदाधिकारियों की तरफ से जो भी मांगे रखी गई हैं. प्रदेश सरकार उनका समाधान करने की कोशिश करेगी.
बैठक के बाद प्राइवेट ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि गुरुवार की बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है. अब शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में बैठक के लिए बुलाया है. जिसको लेकर ट्रांसपोर्ट यूनियन के सभी पदाधिकारी मंडी के लिए रवाना हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो 27 दिसंबर को हड़ताल करेंगे.
आपको बता दें कि निजी बस ऑपरेटर प्रदेश सरकार से पिछले कई महीनों से कोरोना काल के दौरान का पूरा टैक्स माफ करने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल सहित अन्य मांगे भी है. जिन्हें पूरा करने के लिए निजी बस ऑपरेटर बार-बार प्रदेश सरकार से मिल रहे हैं. और ज्ञापन सौंप रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है. ऐसे में एक बार फिर निजी बस ऑपरेटर हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं.