शिमला: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिमाचल को अलर्ट पर रखा गया है. राज्य के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. सरहदों पर आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए अतिरिक्त पहरा लगाया गया है. बता दें कि अनुच्छेद 370 और 35A हटाने के बाद से चंबा सहित कांगड़ा जिला पुलिस पहले ही सर्तक है.
सूचना के अनुसार राज्य की सीमाओं पर एंबुश पेट्रोलिंग की जा रही है. इसके अलावा राज्य की विद्युत परियोजनाओं, शक्ति पीठों सहित अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा का पहरा कड़ा कर दिया गया है. सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षकों को भी उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने को कहा गया है. जिला पुलिस अधीक्षकों को स्कूलों, मंदिरों सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है.